सुपर स्पेशलिटी अस्पताल: महानगरों में की जाएगी 91 डॉक्टरों की खोज
रीवा | सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने की कवायद तेज हो गई है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने फिर से विज्ञापन जारी किया है। इस बार 91 चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने के लिए महानगरों में डॉक्टरों की खोज की जाएगी। वर्तमान समय में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 9 चिकित्सक ही सेवा दे रहे हैं। जिससे मरीजों को सही ढंग से इलाज नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा चिकित्सकों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजों के भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लगातार यहां मरीज पहुंच भी रहे हैं, लेकिन चिकित्सकों के 90 प्रतिशत पद रिक्त होने की वजह से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन लगातार रिक्त पदों की पूर्ति के लिए प्रयास कर रहा है। इस मर्तबा प्रबंधक महानगरों में चिकित्सकों की तलाश करेगा। वहां से डीएम एवं एमसीएच डिग्रीधारी चिकित्सकों को रीवा आने के लिए प्रात्साहित किया जाएगा। कई बड़े शहरों के मेडिकल कॉलेज से इस संबंध में संपर्क भी साधा गया है। उम्मीद है कि इस बार रिक्त पदों को भर लिया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने सुपर स्पेशलिटी में डॉक्टरों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए फिर से विज्ञापन जारी किया है। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी निर्धारित की गई है। अस्पताल में प्राध्याक का वेतन 3 लाख, सह प्राध्याक का वेतन ढाई लाख एवं सहायक प्रध्यापक का वेतन डेढ़ लाख रुपये निर्धारित किया गया है। इसके अलावा जीडीएमओ (जनरल ड्यूटी मेडिकल आॅफिसर) का वेतन 57 हजार से लेकर 1 लाख 77 हजार रुपये के बीच निर्धारित किया गया है।
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में चिकित्सकों के रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। महानगरों के मेडिकल कॉलेज और चिकित्सकों से संपर्क किया गया है। उन्हें रीवा लाने का प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है इस बार रिक्त पदों की पूर्ति हो जाएगी।
डॉ. मनोज इंदूलकर, डीन एसएस मेडिकल कॉलेज