छिंदवाड़ा से सिंगरौली पहुंचा रेत कारोबारी बंदूक के दम पर कर रहा खनन

सिंगरौली। मुख्यमंत्री के गृह जिले छिंदवाड़ा से रेत कारोबारी सिंगरौली के कांदोपानी में अवैध खनन कर रहे है। कारोबारी के गुर्गे बंदूक से लैस रहते हैं। आधा दर्जन से ज्यादा मशीनों से रेत निकासी कर रहे हैं। सिंगरौली की नदियों की रेत छिंदवाड़ा के रेत कारोबारियों को भी भा गई है।

छिंदवाड़ा आकर रेत कारोबारी सिंगरौली के रेत कारोबार में कूद गया है। बताया जाता है कि, कारोबारी सरफराज  ने विगत कुछ दिनों से जनपद पंचायत बैढ़न के ग्राम पंचायत पिपरा कुरंद के कांदोपानी  रेत खदान में  लगभग आधा दर्जन मशीनें उतार दी हैं। सरफराज की हिफाजत में बंदूकधारी भी  हैं। 

कांदोपानी  रेत खदान में उत्खनन को लेकर  सरफराज और दूसरे कारोबारियों में तनाव की स्थिति हो गयी थी। जिससे माइनिंग विभाग द्वारा आनन फानन में पंचायत का पोर्टल बन्द कर दिया गया था।

 बंदूकधारी  प्रतिद्वंद्वी कारोबारी  के लोगो को धमकाने लगे थे। कांदोपानी रेत खदान पर बंदूकधारी गुर्गो ने पैठ जमा ली है। अन्य कारोबारियों के बीच जंग जैसी स्थिति है। इसे लेकर माइनिंग विभाग भी पशोपेश में आ गया था। आखिर अंतत: पोर्टल को बंद करना पड़ा। लेकिन आधा दर्जन से ऊपर मशीन रेत निकालने में लगी हुई है। धमकी से अन्य कारोबारी सहमे हुए है। बंदूक देख किसी की जुबान नही खुल पा रही है। 

होटल में करनी पड़ी मीटिंग
रेत कारोबारियों के चलते प्रशासन भी हरकत में आ गया था। अभी हाल ही में स्थिति गंभीर होती दिखाई देने पर कलेक्टर ने तत्काल माईनिंग विभाग को निर्देशित किया कि अब रेत कारोबार नहीं होना चाहिए। जिससे रेत कारोबारियों में हड़कम्प की स्थिति हो गई थी। स्थिति को भांप तत्काल एक निजी होटल में रात्रि 8 बजे रेत कारोबारियों व कुछ विभागीय अधिकारियों के बीच बैठक हुई और तनाव की स्थिति को सुधारने का प्रयास किया गया।

ग्राम पंचायत पिपराकुरंद के कांदोपानी रेत खदान को लेकर सबकी निगाहें टिकी हुई है। तभी सीएम की क्षेत्र से रेत कारोबार पहुंचा है। अभी हाल ही में पिपराकुरंद से एक ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंच साहबानो से मिन्नत कर रहा था कि साहब अब अंधेर हो गई। बंद करवा दो या फिर उक्त क्षेत्र को सुरक्षित रहने दो। धमकी से लोग अब डरने लगे है। किसी दिन स्थिति बिगड़ सकती है। छिंदवाड़ा से सिंगरौली पहुंचा रेत कारोबारी बंदूक के दम पर कर रहा खनन