रीवा: 24 घंटे में मिले 315 नए कोरोना मरीज
रीवा | कोरोना के संक्रमण में अब तक के सारे रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया है। पहली बार जिले में 24 घंटे के भीतर 315 नए मरीज मिले हैं। यह आकड़ा महज 1 हजार 8 व्यक्तियों की जांच में सामने आया है। ऐसे में शुक्रवार को जिले को पॉजिविटी रेट 31 फीसदी से भी अधिक रहा है। रीवा शहर में सबसे अधिक 207 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले के मऊगंज वं गोविंदगढ़ ब्लॉक की हालत भी दयनीय होती जा रही है। यहां भी बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को जिले में कुल 1008 व्यक्तियों की जांच की गई है। इसमें से 723 जांच बायरोलॉजी लैब से कराई गई, जिसमें 240 एवं एंटीजेन किट से कराई गई 285 जांच में 75 नए मरीज मिले हैं। ज्यादातर मरीजों को होम आइसोलेट कर उपचार किट उपलब्ध कराई गई है। जबकि कुछ मरीजों में आॅक्सीजन लेवल कम था, लिहाजा उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। बढ़ते संक्रमण को कोरोना कर्फ्यू भी नहीं रोक पा रहा है। तमाम पाबंदियों के बावजूद मरीजों की संख्या घटने के वजाय तेजी से बढ़ रही है। जिसे लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे की धड़कन बढ़ी हुई है। इस आपदा के चलते कलेक्टर इलैयाराजा टी ने लोगों को सावधानी बरतने एवं सतर्क रहने के लिए कहा है।
अब दोपहर 12 बजे तक ही खुली रहेंगी सब्जी व फल दुकानें
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये रीवा जिले में जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी 14 अप्रैल को जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों में आंशिक संशोधन किया है। संशोधित आदेश के अनुसार जिले के शहरी क्षेत्रों में फल तथा सब्जी की हाथ ठेले द्वारा बिक्री की अनुमति प्रात: 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगी।
इसी तरह कृषि संबंधी सेवायें जैसे खाद, बीज, कीटनाशक दवायें, कृषि यंत्र की दुकानें, कस्टम हायरिंग सेंटर एवं पशु आहार की बिक्री की अनुमति प्रात: 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही होगी। रीवा जिले के सभी कार्यालय सप्ताह में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार प्रात: 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे। कोरोना कर्फ्यू के दौरान सभी कार्यालयों के प्रथम श्रेणी तथा द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों की शत-प्रतिशत अनिवार्य उपस्थिति रहेगी। कार्यालय के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की उपस्थिति रोटेशन के अनुसार 25 प्रतिशत रहेगी। अन्य प्रतिबंध यथावत रहेंगे।
उपचार के लिये 621 आॅक्सी, आईसीयू तथा एचडीयू बेड
जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने कई तरह के उपाय किये जा रहे हैं। इसके साथ कोरोना पीड़ितों के उपचार के लिये भी उचित व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के मार्गदर्शन में शासकीय संजय गांधी हास्पिटल एवं श्यामशाह मेडिकल कालेज में कोरोना पॉजिटिव रोगियों के उपचार के लिये समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। होम आईसोलेशन में उपचार करा रहे कम संक्रमित व्यक्तियों को जिला स्तरीय कोविड कमाण्ड सेंटर से उपचार के संबंध में प्रतिदिन सलाह दी जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि जिले में 62 बिना आॅक्सीजन वाले आइसोलेशन बेड उपलब्ध हैं। अस्पताल में 324 आॅक्सीजनयुक्त आइसोलेशन बेड हैं। इसके साथ-साथ 235 एचडीयू तथा आईसीयू बेड उपलब्ध हैं। गंभीर रोगियों के उपचार के लिये 48 वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बेड उपलब्ध हैं। इनमें वर्तमान में 225 कोविड रोगियों का उपचार किया जा रहा है। वेंटिलेटर आईसीयू में 27, एचडीयू बेड में 108, आॅक्सीजन युक्त आइसोलेशन बेड में 112 तथा बिना आॅक्सीजन वाले आइसोलेशन में पांच रोगियों का उपचार किया जा रहा है। वर्तमान में 396 बेड खाली हैं। इनमें से 57 आॅक्सीजन रहित आइसोलेशन बेड, 212 आॅक्सीजन युक्त आइसोलेशन बेड, 127 एचडीयू बेड तथा 21 वेंटिलेटर आईसीयू बेड उपलब्ध हैं।