रीवा से गुजरात के लिए एक और ट्रेन की संभावना

रीवा | कोरोना संक्रमण के चलते रीवा स्टेशन से चलने वाली साप्ताहिक सहित एक्सप्रेस गाड़ियों का संचालन स्थगित कर दिया गया था। हालात में सुधार तथा यात्रियों की मांग को देखते हुए पश्चिम-मध्य रेलवे द्वारा उन गाड़ियों को फिर से पटरी पर लाने की तैयारी की जा रही है, जिन्हें अभी तक शुरू नहीं किया गया था। जिसमें रीवा-राजकोट, रीवा-बड़ोदरा, रीवा-बिलासपुर, रीवा-चिरमिरी प्रमुख हैं। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल माह में रेलवे बोर्ड के निर्देश पर बंद गाड़ियों को पटरी पर लाने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि होली त्योहार के बाद कुछ गाड़ियों को रीवा रेलवे स्टेशन से इलेक्ट्रिक लोको के माध्यम से शुरू किया जा सकता है।

21 कोच की होगी ट्रेन
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व की गाड़ी संख्या 22937-22938 को नए शेड्यूल के अनुसार 09237-09238 के रूप में चलाया जाएगा। जिसमें स्लीपर 10 कोच, सामान्य श्रेणी के 4 कोच, एसी फर्स्ट के 1 व एससी सेकेण्ड का 4 कोच सहित एसएलआरडी के 2 कोच शामिल रहेंगे। इस तरह यह ट्रेन 21 कोच के साथ साप्ताहिक रूप में सफर करेगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार यात्रियों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के साथ ही यात्रा के लिए पूर्व से आरक्षण लेना आवश्यक रखा गया है। 

छग के लिए गाड़ियों की मांग
छत्तीसगढ़ से जुड़ने वाली बिलासपुर व चिरमिरी की मांग के साथ-साथ आगामी समय में जबलपुर से रायपुर चलने वाली ट्रेन को रीवा से संचालित किए जाने का मुद्दा गरम चल रहा है। रेलवे सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार देश के प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल हरी झण्डी दिखाकर गुजरात के केवड़िया के लिए सीधी ट्रेन शुरू की गई थी। इस ट्रेन में मिले पर्याप्त राजस्व के बाद रेलवे जल्द ही गुजरात के लिए एक और ट्रेन शुरू करने जा रहा है जिसमें गाड़ी संख्या 09237-38 रीवा-राजकोट साप्ताहिक सुपरफास्ट शामिल है। गौरतलब है कि गत वर्ष मार्च माह में बंद की गई उक्त ट्रेन अपने पूर्व समय सारिणी के अनुसार राजकोट से रविवार को चलकर सोमवार को रीवा पहुंचती थी तथा उसी दिन रीवा से चलकर अगले दिन राजकोट पहुंचती थी। बताया जा रहा है कि पश्चिम-मध्य रेलवे की ओर से इस संबंध में नोटीफिकेशन भी निकाल दिया गया है।