आठ दिन बाद भी पोर्टल की धीमी चाल, आखिरी दिन अटके सैकड़ों थ्री-बी रिटर्न

सतना।  जीएसटी पोर्टल में आई तकनीकी खराबी आठवे दिन सोमवार को भी ठीक नहीं हो सकी। इस दौरान पोर्टल की धीमी चाल के चलते आखिरी दिन जीएसटीआर-3बी के सैकड़ों रिटर्न जमा नहीं हो पाए। इस आशय की शिकायत जिला जीएसटी बार एसोसियेशन के द्वारा राज्यकर आयुक्त तथा काउंसिल से की गई है।

कर सलाहकारों ने शिकायत में थ्री-बी और जीएसटीआर-1 की तारीख बढ़ाए जाने की मांग की है। मालूम हो कि जीएसटी के मासिक रिटर्न थ्री-बी जमा करने की लास्ट डेट 20 जनवरी थी। इसके बाद रिटर्न जमा होने में डीलरों से रोजाना की दर से लेट फीस वसूली जाएगी।

जीएसटी विभाग का पोर्टल करदाताओं के साथ-साय कर सलाहकारों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। पिछले आठ दिनों से इस पोर्टल पर जब भी जीएसटीआर-1 और जीएसटीआर-3बी रिटर्न को जमा करने की कोशिश की जाती है, पोर्टल एरर दशार्ने लगता है। ऐसे में रिटर्न दाखिल ही नहीं हो पा रहे हैं और यदि रिटर्न जमा हो भी रहे हैं तो उसमें दो-दो दिन का समय लग रहा है। कर सलाहकारों और करदाताओं का इस संबंध में कहना है कि पूर्व में भी रिटर्न दाखिल करने में पोर्टल की परेशानी आती रही है फिर भी जीएसटी विभाग इस पर ध्यान नहीं देता है और इसके चलते उन्हें पेनल्टी जमा करनी पड़ती है।

सुबह से नहीं हुआ काम
इस संबंध में जिला जीएसटी बार एसोसियेशन सतना के अध्यक्ष एसपी सिंह का कहना है कि सोमवार सुबह से ही अधिकांश समय पोर्टल ठप सा रहा। जबकि रविवार को उसकी चाल इतनी सुस्त थी कि एक रिटर्न जमा होने में दो से तीन घंटे लग रहे थे। रिटर्न दाखिल नहीं हो पाने के कारण कर सलाहकार जीएसटी काउंसिल को ट्वीट कर रहे हैं। इसमें बताया जा रहा है कि पिछले 8 दिनों से आपके पोर्टल पर बार-बार एरर आ रहा है और सोमवार को भी जीएसटीआर-3बी के साथ जीएसटीआर-1 रिटर्न फाइल नहीं हो पाए। शिकायत में कहा जा रहा है कि जीएसटीआर-1 के लिये मिली राहत तथा थ्री-बी की आखिरी डेट को और आगे बढ़ाएं। क्योंकि आपके पोर्टल की तकनीकी खराबी की सजा डीलरों को भुगतनीू पड़ेगी।

जीएसटी का पोर्टल गत 8 दिनों से लगातार सही तरीके से नहीं चल रहा। इसके चलते सोमवार को आखिरी तारीख को जीएसटीआ्र-3बी जमा नहीं हो पाए। रविवार को भी उसकी चाल इतनी सुस्त थी कि एक रिटर्न दो-दो घंटे में जमा हो सका था। 
एड. एसपी सिंह, अध्यक्ष जिला जीएसटी बार एसोसि.

पिछले माहों में पोर्टल ठीक तरीके से काम करने लगा था। इस सप्ताह जैसी तकनीकी खराबी काफी कमय बाद आई है। इसका कारण अर्धिक वर्कलोड था या कुछ और यह पता नहीं पर डीलरों को परेशानी हुई। थ्री-बी की तारीख बढ़नी चाहिए।
एड. एमके मिश्रा, संरक्षक जिला जीएसटी बार एसोसि.