नर्मदा जल लाने एकजुटता से संघर्ष का संकल्प
सतना | विंध्य के किसानों के लिए लाइफ लाइन मानी जाने वाली बरगी परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग उठा रही नर्मदा जल लाओ संघर्ष समिति की अमदरा में आयोजित पंचायत में एक बार पुन: किसानों की मांगों और बरगी नहर के शीध्र निर्माण का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया।संघर्ष समिति के संयोजक पूर्व विधायक रामप्रताप सिंह के मुख्य अतिथि एवं किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह की अध्यक्षता व अधिवक्ता सुरेंद्र शर्मा एवं किसान यूनियन जिला अध्यक्ष इंद्रजीत पाठक की विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुई पंचायत को संबोधित करते हुए रामप्रताप सिंह ने आव्हान किया कि आज किसान और नौजवान उपेक्षित है जिसको चारों तरफ से घेरा जा रहा है ।
किसान दिल्ली में बैठा है वहीं हमारा पूरा जिला पानी के संकट से जूझ रहा है जिसमें हर वर्ग का आम आदमी परेशान हैं जिसके लिए बरगी का नर्मदा जल बरदान सावित होगा लेकिन शासन- प्रशासन की नीतियों और उपेक्षा के कारण यह काम पिछड़ गया है जिसके लिए आप सभी को आना होगा। उन्होने कहा कि समय अब बैठने का नहीं है बल्कि सतना को पानीदार बनाये संघर्ष को आगे बढ़ाने का है आइये इसे जन- जन का अभियान बनाएं और सतना को पानीदार बनाये उपस्थित जनसमूह ने हाथ उठाकर संकल्प भी लिया।
किसान नेता जगदीश सिंह ने किसानों का आव्हान करते हुए कहा कि दिल्ली में बैठा किसानों के विरुद्ध तीनों क्रषि बिलों को सरकार वापस ले और बरगी के नर्मदा जल को सतना लाने के लिए अभियान को गति दे इस मुद्दे पर किसानों का विशेष सहयोग जरूरी है। यूनियन जिलाध्यक्ष इंद्रजीत पाठक ने सभी से इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी करने की अपील की। पंचायत में किसानों की मांगों और बरगी नहर के शीध्र निर्माण का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया।
इस महापंचायत में अम्रत लाल पटेल, इंद्रपाल पटेल, कमलेश्वर सिंह, छोटेलाल, गंगा पटेल,रविंदु पटेल, राजेश गौतम, सूरज सिंह, रघुनाथ, नाकिसानों के समर्थन में उतरा विंध्य किसान मोर्चारायण दुबे,देवीदीन, गणेश तिवारी, गोविन्द अग्रवाल, सत्यनारायण पटेल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।