विद्यार्थियों ने की ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग
भोपाल | मप्र बोर्ड की नौवीं व ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं 12 अप्रैल से आयोजित की जाएगी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण आॅनलाइन परीक्षाएं लेने की मांग जोर पकड़ रही है। ऐसे में अब ये परीक्षाएं आॅफलाइन या आॅनलाइन होंगी, इसका फैसला सोमवार को हो जाएगा। लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) ने अभी तक ये परीक्षाएं आॅफलाइन कराने की तैयारी की थी, लेकिन प्रदेश में हर दिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं।
ऐसे में ये परीक्षाएं आॅनलाइन आयोजित किए जाने की संभावनाएं हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों का मानना है कि जिस तरह से छमाही परीक्षा ओपन बुक पैटर्न पर ली गई थी। उसी तरीके से वार्षिक परीक्षा भी ली जा सकती है। वहीं दसवीं व बारहवीं की प्री-बोर्ड परीक्षा भी 12 अप्रैल से शुरू होनी हैं। नौवीं की परीक्षा 27 अप्रैल और ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा 28 अप्रैल को समाप्त होगी।
प्राचार्यों से ली गई राय
डीपीआई ने इस संबंध में स्कूल प्राचार्यों की राय मांगी थी, जिसमें अधिकांश प्राचार्यों ने राय दी कि जिन शहरों की स्थिति सामान्य है, वहां आॅफलाइन परीक्षा ली जाए। उनका मानना है कि जहां संक्रमण ज्यादा है, वहां बच्चों को स्कूल बुलाकर परीक्षा लेना सही नहीं होगा। वहीं अनेक प्राचार्यों ने प्री-बोर्ड परीक्षा नहीं कराए जाने की सलाह दी है। उनका मानना है कि दसवीं व बारहवीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 28 अप्रैल तक चलेंगी और 30 अप्रैल से बोर्ड परीक्षा होना है, तो ऐसे में प्री-बोर्ड कराने का औचित्य क्या रह जाएगा।
अभी तक आॅफलाइन परीक्षाएं कराएं जाने की तैयारी है, लेकिन भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित ऐसे शहर जहां की स्थिति सामान्य नहीं है, वहां पर आॅनलाइन परीक्षा कराए जाने को लेकर सोमवार को निर्णय लिया जाएगा।
जयश्री कियावत, आयुक्त, डीपीआई