सतना हवाई पट्टी की जांच करने भोपाल से आएंगे अधिकारी

सतना। सतना की जिस हवाई पट्टी को वर्ष 2017 में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जर्जर बताते हुए हवाई सेवाओं के लिए अनुपयुक्त बताया था और जिसकी तकनीकी खामियों के चलते पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनवरी 2020 में सतना का हवाई दौरा रद्द किया था,  वह हवाई पट्टी कितनी दुरूस्त कर ली गई है, इसकी जांच अब भोपाल से आने वाले अधिकारी करेंगे। अनियमितता और भ्रष्टाचार के लिए कुख्यात हो चुकी हवाई पट्टी की जांच के लिए मप्र लोक निर्माण विभाग भोपाल के प्रमुख अभियंता ने तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। 12 जनवरी को आदेश क्रमांक-215/शि/रीवा/2020/45 जारी कर तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। जल्द ही भोपाल से तीन सदस्यीय टीम आकर हवाई पट्टी के निर्माण गुणवत्ता की जांच करेगी?

छुट्टी पर चला गया था विशेष जांच दल 
इसके पूर्व हवाई पट्टी के निर्माण की जांच के लिए विशेष जांच दल भी गठित किया गया था।  तत्कालीन चीफ इंजीनियर जीआर गुजरे ने 29 अक्टूबर को प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग भोपाल द्वारा जारी पत्र क्रमांक 31/सतना हवाई पट्टी/निर्माण कार्यकी जांच/संÞ./2020/2070 के संदर्भ का हवाला देते हुए हवाई पट्टी की तकनीकी गुणवत्ता की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया था।  जांच टीम में रीवा मंडल के लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री व्हीके झा, रीवा के मुख्य कार्यपालन यंत्री एचएल वर्मा, रीवालोनिवि क्रमांक-1 के कार्यपालन यंत्री नरेंद्र शर्मा, सहायक यंत्री सरस्वती प्रसाद तिवारी व सहायक यंत्री हर्षित तिवारी को शामिल किया गया था पर यह जांच टीम जांच से बचने रहस्यमयी तरीके से गठन के साथ ही छुट्टी पर चली गई थी ।

सूत्रों का कहना है कि  आनन-फानन यह जांच दल इसलिए गठित की गई थी क्योंकि हवाई पट्टी की जांच के लिए उस राज्य स्तरीय जांच टीम गठित किए जाने की मांग की जा रही थी जो जांच टीम अब प्रमुख अभियंता सीपी अग्रवाल ने गठित की है।  चूंकि हवाई पट्टी मामले में आरोपों की आंच रीवा परिक्षेत्र के चीफ इंजीनियर जीआर गुजरे , कार्यपालन यंत्री बीके विश्वकर्मा व एसडीओ बृजेश सिंह तक तक पहुंच रही थी , इसलिए आनन-फानन विशेष जांच टीम गठित कर जांच की नौटंकी की जा रही थी। हालांकि अब राज्य स्तरीय टीम गठित हो चुकी है, जिसे साधने की कवायद आरोपों से जूझ रहे अधिकारियों व संविदाकारों ने शुरू कर दी है। अब देखना यह है कि राज्य स्तरीय टीम की जांच में क्या निकलता है? 

जांच टीम मे ये शामिल 
लोक निर्माण विभाग भोपाल के प्रमुख अभियंता सीपी अग्रवाल ने आदेश जारी करते हुए जिस तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है उसमें प्रमुख अभियंता भोपाल कार्यालय के प्रभारी मुख्य अभियंता एआर सिंह, प्रभारी कार्यपालन यंत्री कार्यालय मुख्य अभियंता भोपाल कार्यालय तथा केंद्रीय प्रयोगशाला लोनिवि भोपाल के प्रभारी सहायक अनुसंधान अधिकारी संजय कुलकर्णी शामिल किए गए हैं।  ये तीनों अधिकारी हवाई पट्टी का भौतिक निरीक्षण कर यह बताएंगे कि एयर स्ट्रिप के निर्माण में कोई गड़बड़ी तो नहीं की गई है। 

सांसद- विधायकों ने पूछे थे प्रश्न
गुणवक्ता विहीन कार्य को मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी, वरिष्ठ विधायक जुगुल किशोर बागरी, मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के अलावा विजयरावघवगढ़ के कांग्रेसी विधायक राघवेन्द्र सिंह ने भी बड़े हादसे की आशंका को गंभीरता से लिया और विधानसभा में प्रश्न लगाए। किन्तु राजनैतिक दबाव के बीच अपने ही अधिकारियों को बचाने के लिए कागज-कागज का खेल चलता रहा। इस बीच मुख्य अभियंता रीवा को जांच के लिए भी अधिकृत किया गया।

जिस हवाई पट्टी की जांच करने के लिए प्रमुख अभियंता ने जांच टीम गठित की है उस हवाई पट्टी को लेकर हवाई पट्टी को लेकर सांसद गणेश सिंह ने संवेदनशीलता दिखाई।रैगांव विधायक जुगुल किशोर बागरी , बड़वारा से कांग्रेस विधायक विजय राघवेंद्र सिंह , मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल तथा मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी  ने लोक विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए । विधायकों  को हवाई पट्टी के बाउंड्रीवाल का काम भी खटका था।  लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने  माननीयों के सवालों के जवाब गलत भेजे  जिससे असंतुष्ट सदन ने पुन: अधिकारियों को जवाब भेजने के निर्देश दिए थे । 

सतना हवाई पट्टी की जांच के लिए राज्य स्तरीय कमेटी गठित की गई है। तीन सदस्यीय कमेटी जांच कर एयरस्ट्रिप निर्माण की गुणवत्ता रिपोर्ट देगी। 
सीपी अग्रवाल, प्रमुख अभियंता
मप्र लोक निर्माण विभाग भोपाल