धान खरीदी में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी : सिद्धार्थ

रीवा। लोकसभा क्षेत्र रीवा से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी राज ने धान खरीदी में जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा की जा रही लापरवाही पर सख्त चेतावनी देते हुये कहा हैं कि रीवा में कॉपरेटिव सेक्टर में बैठे हुए कुछ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सिर से अभी भी भाजपा का भूत नहीं उतर रहा है।

वह सरकार की छवि खराब करने के लिए लगातार कुछ न कुछ बहानेबाजी कर रहे हैं। खरीदी केंद्रों में अनियमितता की लगातार शिकायतें मिल रही हैं और किसानों को परेशान होना पड़ रहा हैं । श्री तिवारी ने कहा हैं कि जिला प्रशासन खरीदी केन्द्रों में उपलब्ध बारदाना, तौल व्यवस्था आदि सुदृढ़ करें ताकि पंजीकृत किसानों को धान बेचने में कोई छोटी-मोटी समस्याएं आती हैं तो अधिकारी उनका सहयोग करें।

श्री तिवारी ने कहा कि हर हाल में लक्ष्य के सापेक्ष धान खरीदी समितियों द्वारा की जाए। श्री तिवारी ने प्रशासनिक अमले को चेतावनी देते हुये कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश के अन्नदाताओं के प्रति बेहद संवेदनशील हैं एवं किसान की मेहनत का एक-एक दाना खरीदने के लिये संकल्पित हैं ऐसे में धान खरीदी में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।