स्वच्छता सर्वेक्षण-2021: सार्वजनिक स्थान पर गंदगी की तो भरना पड़ेगा जुर्माना
सतना। स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 की तैयारियां नगर निगम ने शुरू कर दी हैं। स्वच्छता के मामले में अपने शहर को देश में नम्बर एक बनाने के लिए लोग आठ बिन्दुओं पर अपनी राय दे सकते हैं। इस बीच नगर निगम ने गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई करने की तैयारी भी शुरू कर दी है ताकि लोगों में अपने दायित्वों का बोध होने के साथ- साथ दण्ड का भय भी रहे।
नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी रमाकांत शुक्ला ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ पांच सौ रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा। श्री शुक्ला के मुताबिक नगर निगम आयुक्त अमनबीर सिंह बैस के निर्देश शहर को साफ और स्वच्छ बाना रखने के हैं। ऐसे में सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होने शहरवासियों से अपील की कि लोग सार्वजनिक स्थनों पर गंदगी न फैलाएं और शहर को स्वच्छ बनाए रखने में निगम का सहयोग करें।
कार्यशाला का आयोजन
इस बीच स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के लिए नगर निगम आयुक्त अमनबीर सिंह बैस के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की कार्यशाल्ाां आयोजित की गई। इस कार्यशाला के मुख्य बिन्दु कचरा मुक्त शहर -स्टार रेटिंग, एवं स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में पब्लिक फीडबैक रही। इस कार्यशाला में स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी-प्रभारी कार्यपालन यंत्री अरूण तिवारी, स्वास्थ्य अधिकारी बृजेश मिश्रा, एवं आउट सोर्स ऐजेंसी के अक्षय शर्मा एवं नितिन मेहर के अलावा सभी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, सफाई दरोगा, सिपाही एवं अन्य स्वच्छता संबंधी कर्मचारी मौजूद थे।
1969 पर भी कर सकते हैं कॉल
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में पब्लिक फीडबैक देने के लिए आम जनता वोट फॉर योर सिटी एप प्ले-स्टोर से डाउनलोड करें अथवा 1969 पर भी कॉल करके अपने नगर सतना को अधिक से अधिक अंक प्रदान करके देश में नंबर बना सकते हैं। शहरवासियों को आठ सवालों के जबाव देने होंगे।
इन सवालों का देना होगा जवाब
- क्या आप जानते हैं कि आपका शहर स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में भाग ले रहा है?
- क्या आप स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में अपने शहर की रैंक जानते हैं?
- आप अपने पड़ोस के स्वच्छता स्तर पर 0-10 के पैमाने पर अपने शहर को कितने अंक देना चाहेंगे?
- 0-10 के पैमाने पर आप अपने शहर को अपने व्यावसायिक-सार्वजनिक क्षेंत्रों के स्वच्छता स्तर पर कितने अंक देना चाहेंगे?
- क्या आपसे हमेशा सूखा और गीला कचरा अलग-अलग देने के लिए कहा जाता है?
- शहर के सार्वजनिक या सामुदायिक शौचालय के स्वच्छता स्तर पर 0-10 के पैमाने पर अपने शहर को कितने अंक देना चाहेंगे?
- क्या आप जानते हैं कि आप गूगल पर निकटतम सार्वजनिक शौचालय खोज सकते हैं?
- क्या आप जानते हैं कि आप स्वच्छता के बारे में अपने शिकायतों को उठाने (आगे बढ़ाने) के लिए स्वच्छता एप-स्थानीय एप का उपयोग कर सकते हैं?