वैवाहिक समारोह में शामिल होने गए फौजी के घर लाखों की चोरी
सतना | चोरों ने जहां पुलिस की नाक पर दम कर रखा है। आम आदमी सहमा हुआ है। लेकिन पुलिस न तो चोरी का खुलासा कर पा रही है और न ही वारदातो पर अंकुश लगाने रणनीति तय कर पा रही है। विगत एक सप्ताह के भीतर घटी चोरी की कई वारदातों का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि शुक्रवार- शनिवार की दरम्यानी रात चोरों ने कोलगवां थाना क्षेत्र के शुक्ला बरदाडीह में चोरी की एक और वारदात ने पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
घर लौटने पर चोरी का पता चला
कोलगवां थानान्तर्गत शुक्ला बरदाडीह में फौज से सेवानिवृत्त हुए शिवम तिवारी का मकान है, कोलगवां थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए शिवम तिवारी ने बताया कि वह इसी साल अगस्त माह में फौज से रिटायर हुआ है। बताया कि 11 दिसम्बर को दोपहर के बाद तकरीबन साढे 4 बजे एक शादी समारोह में शामिल होने मैहर थाना क्षेत्र के मगरौरा गांव चला गया। घर में पत्नी रश्मि तिवारी व बच्चे थे जो रात तकरीबन साढे 8 बजे घर में ताला लगाकर एक अन्य शादी में शामिल होने मारुति नगर चली गई। रात साढे 11 बजे जब रश्मि घर लौटी तो घर का ताला टूटा मिला। यह देखकर अवाक हुई रश्मि ने जब घर के भीतर प्रवेश किया तो कमरों और आलमारी के ताले चटके नजर आए।
ये सामान पार
महज तीन घंटे घर के सूनेपन का फायदा उठाते हुए चोरो ने एक नग सोने का पेंडल, एक नग कान की बाली, दो नग कान के टाप्स, एक नग सोने की अंगूठी, एक नग सोने की चैन, तकरीबन 1 लाख की लाइसेंसी पिस्टल 32 बोर, 18 नग जिंदा कारतूस व 28 नग खाली खोखे पार कर दिए हैं। चोरी गई सामग्री की कीमत तकरीबन पांच लाख रुपए अांकी जा रही है।