बलवे में बदला वैवाहिक समारोह, ऑटो व दुकानों में तोडफ़ोड़
सतना | धर्मनगरी चित्रकूट में हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हो रहा वैवाहिक समारोह उस समय बलवे में तब्दील हो गया जब दो पक्षों के बीच डीजे में पसंदीदा गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई जिसमें दो लोग घायल हो गए। इसके अलावा दुकानों और वहां खड़ी आॅटो में तोड़फोड़ की गई, नयागांव चित्रकूट पुलिस इस मामले में 20 से अधिक आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
यूं घटी घटना
बताया गया कि सोमवार की रात चित्रकूट निवासी चौहान परिवार के यहां इलाहाबाद से बारात आई थी जिसका जनवास गायत्री मंदिर में दिया गया था। वैवाहिक समारोह संस्कृत विद्यालय अक्षयवट परिसर प्रमोद वन में आयोजित होना था। बताया जाता है कि बारात डीजे की धुन पर नाचती हुई जनमास से वैवाहिक स्थल पहुंची, तभी मन पसंद गाना डीजे पर बजाने को लेकर बारातियों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद में स्थानीय कामता मोहल्ले के कुछ युवक भी कूद पड़े। बताया जाता है कि कुछ बाराती शराब के नशे में धुत्त थे जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच जूतमपैजार शुरू हो गई।
स्थानीय युवक भी इकट्ठे हो गए जिसके चलते विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे से मारपीट की जिसके चलते दो बाराती आंशिक तौर पर घायल भी हो गए। उधर मारपीट के बाद स्थानीय युवक चलते बने तो नाराज बारातियों ने वहां खड़ी आॅटो व दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। बारातियों की यह हरकत देखकर स्थानीय लोगों का गुस्सा बढ़ गया और दुकानदारों ने बारातियों से मारपीट की। अंतत: यह विवाद देर रात तब थमा जब नयागांव पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची।
द्विपक्षीय प्रकरण दर्ज
नयागांव चित्रकूट पुलिस ने इस मामले में दर्ज कराई गई दो अलग-अलग शिकायतों पर द्विपक्षीय मामला दर्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक स्थानीय युवकों की रिपोर्ट पर बारात पक्ष के शेखर सिंह, सत्यम सिंह, संजय सिंह, शिवम सिंह, अभिषेक शर्मा, अनिवाश सिंह, नीरज सिंह के खिलाफ धारा 506, 147, 148, 149 के तहत मामला दर्ज किया है। जबकि बारात पक्ष की शिकायत पर इन्हीं धाराओं के तहत मनोज गुप्ता समेत तकरीबन 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बारात पक्ष के आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है जबकि स्थानीय युवकों की तलाश जारी है।