अग्रणी कॉलेजों और महाविद्यालयों को मिली ओपेन बुक परीक्षा की जिम्मेदारी

रीवा | अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय ने आगामी ओपेन बुक परीक्षा के द्वितीय चरण के लिए आयोजन की जिम्मेदारी लीड  कॉलेज और स्थानीय कॉलेजों को दी है। कुलसचिव ने विश्वविद्यालय के समस्त विभागाध्यक्षों, समस्त प्राचार्य, केन्द्राध्यक्ष को पत्र लिखकर यह कहा है कि छात्र संख्या कम होने के कारण यह परीक्षायें जिला स्तरीय या अग्रणी महाविद्यालय में आयोजित की जाएगी। न की विश्वविद्यालय में। 

गौरतलब है कि सितम्बर माह में आयोजित हुई स्रातक अंतिम वर्ष और स्रातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा में जो छात्र शामिल होने से वंचित रह गए थे। उनके हित को देखते हुए विश्वविद्यालय ने वंचित छात्रों को दूसरा मौका देने का फैसला लिया है। जिसमें सतना, सीधी, बैढ़न, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया और रीवा के छात्र शामिल हो सकेंगे। मगर इस परीक्षा का आयोजन अपने स्तर से नहीं करेगा बल्कि कॉलेज और लीड कॉलेज को उत्तर पुस्तिका कलेक्शन और मूल्यांकन की जिम्मेदारी संभालनी होगी और नियत समय पर परीक्षा परिणाम के लिए विश्वविद्यालय को अंक भेजने होंगे।

कुलपति के लिखे पत्र से सरकारी कॉलेजों और प्राइवेट कॉलेजों में असमंजस की स्थिति बन गई है। दरअसल परीक्षायें ओपेन बुक पद्धति की परीक्षा आयोजित करानी है। जिसके लिए छात्रों को एसआई डी में प्रश्न पत्र मुहैया कराना होगा। मगर अब तक प्रश्न पत्र तैयार नहीं हुए है न ही पुराने प्रश्न पत्र हटाये गये है। कॉलेजों को यह समझ नहीं आ रहा है कि क्या उन्हें खुद से प्रश्न पत्र तैयार करने है या विश्वविद्यालय प्रश्न पत्र अपलोड करेगा। बता दें कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा ही प्रश्न पत्र पोर्टल में अपलोड किया जाएगा। क्योंकि हर कॉलेज अपना अलग प्रश्न पत्र बनाये और उसे अपलोड करें। यह संभव नहीं हो पाएगा।