पिता ने बेटी को दिया जहर, खुद भी खाया और दोनों की मौत

सतना | मंगलवार की सुबह एक अमंगलकारी खबर आई जिसने शहरवासियों को स्तब्ध कर दिया। कोलगवां थाना क्षेत्र अन्तर्गत बांधवगढ़ कालोनी में एक पिता ने अपनी तीन साल की पुत्री को जहर देकर स्वयं खुदकुशी कर ली। दिल को दहला देने वाली इस घटना की जांच कोलगवां पुलिस ने शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक पुलिस इस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है कि आखिर पिता के सामने ऐसी क्या लाचारी थी कि उसने अपनी मासूम बेटी के जीवन के साथ अपनी भी इहलीला समाप्त कर ली। 

पहले जताया हत्या का शक 
सुबह जब पत्नी नाइट ड्यूटी से लौटी तब जाकर घटना का खुलासा हुआ। प्रथम दृष्टया विपिन की पत्नी अवाक रह गई और उसने संदेह जताया कि उसके पति व पुत्री की हत्या की गई है। पड़ोसी भी कुछ ऐसा ही संदेह जताने लगे लेकिन जब मौके पर पहुंचकर कोलगवां पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो सामने आए साक्ष्य प्रथम दृष्टया इस बात की पुष्टि कर रहे थे कि विपिन ने पुत्री को मारकर स्वयं आत्महत्या कर ली है।

विपिन की आत्महत्या को लेकर तरह- तरह की चर्चाओं  का बाजार गर्म है। कोई खुदकुशी के लिए पत्नी को जिम्मेदार ठहरा रहा है तो कोई विपिन पटेल की हताशा भरी मानसिकता को। अब असलियत क्या है यह तो कोलगवां पुलिस की विवेचना पूरी होने के बाद ही सामने आ सकेगा। कोलगवां पुलिस मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है। 

नाइट ड्यूटी के लिए पत्नी को रवाना कर दिया मौत को आमंत्रण 
कोलगवां पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय विपिन पटेल पिता शिव प्रसाद पटेल बांधवगढ़ कालोनी में एक किराए का मकान लेकर पत्नी और पुत्री के साथ रहता था। बताया गया कि विपिन की एक इलेक्ट्रानिक्स की दुकान थी जबकि पत्नी एक निजी अस्पताल में नर्स है। सोमवार की रात पत्नी को नाइट ड्यूटी के लिए विपिन ने अस्पताल रवाना कर दिया। तत्पश्चात रात में घर में मौजूद तीन वर्षीय पुत्री काब्या पटेल को जहर दे दिया। पुत्री को जहर देकर विपिन ने स्वयं जहर खाकर खुदकुशी कर ली।

हालांकि कोलगवां पुलिस को अभी पीएम रिपोर्ट का इंतजार है ताकि यह पता लग सके कि विपिन ने अपनी खुदकुशी व पुत्री की हत्या के लिए कौन सा जहर इस्तेमाल किया था? बताया जाता है कि पति और पत्नी के बीच अक्सर विवाद रहता था। माना जा रहा है कि ऐसे ही किसी विवाद के चलते विपिन ने पुत्री समेत खुदकुशी कर ली है।