श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए पूर्व आयोग सदस्य ने दिया 11 लाख का चेक
सतना | अयोध्या की पवित्र भूमि पर बनने वाले भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए एक से बढ़कर एक दानदाता सामने आ रहे हैं। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए पूर्व आयोग सदस्य व भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मी यादव ने 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का दान दिया है। रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक संजय तिवारी व दीनदयाल शोध संस्थान के निदेशक अभय महाजन ने सदस्यों के साथ श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए लोगों से सम्पर्क कर सहयोग मांगा। इसी कड़ी में वे रीवा रोड स्थित पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य लक्ष्मी यादव के कार्यालय पहुंंचे जहां लक्ष्मी यादव ने 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का चेक देकर श्रीराम मंदिर निर्माण में अपनी सहभागिता निभाई। गौरतलब है कि लक्ष्मी यादव इसके पूर्व कोविड संक्रमण काल में भी रेडक्रास सोसायटी को कलेक्टर के जरिए 5 लाख रुपए की सहायता मुहैया करा चुके हैं।
आरएसएस के सह व्यवस्था प्रमुख ने दिए साढ़े 5 लाख
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सतना नगर के सह व्यवस्था प्रमुख नरेश चन्द्र गुप्ता ने भी श्रीराम मंदिर निर्माण में अपनी सहभागिता निभाई है। रविवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण महासंपर्क अभियान नगर टोली को 5 लाख 55 हजार 5 सौ 55 रुपए का दान किया है।
सांसद ने दी 1 लाख 51 हजार की राशि
अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए सतना सांसद गणेश सिंह ने 1 लाख 51 हजार की राशि दी है। इस दौरान दीनदयाल शोध संस्थान के अभय महाजन, आरएसएस विभाग प्रचारक संजय तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी, मणिकांत महेश्वरी, संकल्प सिंह सहित अन्य वरिष्ठजन मौजूद रहे।