E grade stations: दस स्टेशनों में तैनात होंगे टिकट बुकिंग एजेंट
सतना। अब छोटे स्टेशनों में टिकट बेचने के लिए रेलवे स्थानीय युवाओं को एजेंट बनाएगी। एजेंटस को बिक्री हुई टिकटों के आधार पर कमीशन दिया जाएगा। रेलवे ने इसके लिए टेंडर मंगाया है। स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (एसटीबीए) का काम चयनित स्टेशनों में रेलवे द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार टिकट बेचना है।
रेलवे का यह कदम शिक्षित बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार का बेहतर विकल्प साबित होगा। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल द्वारा ई - ग्रेड के 29 छोटे स्टेशन में अनारक्षित टिकट की उपलब्धता के लिए पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया हैं। जिसमें सतना डिपो अंतर्गत 10 स्टेशन शामिल हैं। जिसमें 3 वर्ष तक की अवधि के लिए संविदा आधार पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट रखे जाएंगे।
इन स्टेशनों में रखे जाएंगे एजेंट
स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट में पमरे जोन के जबलपुर मंडल के अन्तर्गत 29 ई - ग्रेड के स्टेशन शामिल किए गए हैं जिसमें मैहर से रीवा एवं मानिकपुर रेल खंड के बीच बगहाई, तुर्की, सकरिया, हिनौता- रामवन, भदनपुर,पकरिया रोड़ , लगरगवां, सगमा, खुटहा, मझगवां फाटक, चितहरा शामिल हैं।
गाड़ी चलवाए या टिकट बेचे
अभी ई- गे्रड के स्टेशनों में बुकिंग लिपिक पद नहीं हैं । स्टेशन मास्टर ही जनरल टिकट यात्रियों को उपलब्ध कराते हैं। गाड़ी आने के पहले टिकट काउंटर खोला जाता है, जिससे यात्रियों की भीड़ तो बढ़ती ही है, ट्रेनों के परिचालन से जुड़े कार्यों पर भी असर पड़ता है। जिसे देखते हुए रेलवे ने जनरल टिकट की उपलब्धता के लिए स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट रखने का निर्णय लिया है। हलांकि पिछले साल भी रेलवे ने स्टेशन टिकट बुकिगं एजेंट के आवेदन मंगाए थे।
मिलेगा कमीशन
एसटीबीए एजेंट 3 वर्ष तक की अवधि के लिए नियुक्त किए जाएंगे। जो स्टेशन में यात्रियों को गाड़ी में यात्रा करने के लिए प्लेटफार्म टिकट, मासिक टिकट, सीजनल टिकट सहित सभी प्रकार के गैर रियायती अनारक्षित टिकट जारी कर सकेंगे, जबकि स्टेशन मास्टर की अनुमति के पश्चात रियायती टिकट जारी कर सकेंगे। स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट को टिकट बिक्री के आधार पर निश्चित कमीशन रेलवे देगा जिसमें प्रतिमाह 1 से 15 हजार की टिकट बिक्री पर 15 प्रतिशत न्यूनतम 500 रुपए, 15001 से 50 हजार तक की टिकट बिक्री पर12 प्रतिशत, 50 हजार से एक लाख तक 9 प्रतिशत एवं एक लाख से अधिक पर 4 प्रतिशत कमीशन होगा।