शौर्य स्तंभ पर शहीदों के सम्मान में पुष्प चक्र अर्पित कर मुख्यमंत्री देंगे श्रद्धांजलि

भोपाल | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  ने कहा कि भारत की आजादी के 75वें वर्ष को पूरे प्रदेश में समारोहपूर्वक मनाने के लिए 'आजादी का अमृत महोत्सव'' अभियान चलेगा। अभियान की शुरूआत 12 मार्च से होगी।   जिला मुख्यालयों सहित उन स्थानों पर जहां स्वतंत्रता आंदोलन संघर्ष की अमर-गाथाएं विद्यमान हैं, वहां पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राजधानी मुख्यालय में मुख्यमंत्री  चौहान 12 मार्च को शौर्य स्मारक भोपाल में आजादी के अमृत महोत्सव अभियान का शुभारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री शौर्य स्मारक में भारत माता प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर शौर्य स्तंभ पर शहीदों के सम्मान में पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। कार्यक्रम में पुलिस बैंण्ड के साथ देशभक्ति गीत-भजनों की प्रस्तुति होगी। आजादी का अमृत महोत्सव प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों सहित आजादी के संघर्ष से जुड़े जन-नायकों एवं आंदोलन से संबद्ध स्थलों पर भी आयोजित किया जाएगा। 

भाजपा 12 मार्च से मनाएगी आजादी का अमृत महोत्सव
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस समारोह का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मार्च को करेंगे। मध्यप्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में अमृत महोत्सव मनाएगी, जिसका शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा करेंगे।  प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि प्रदेश में भी आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ 12 मार्च को होगा। इस दौरान प्रदेश के समस्त जिला व मंडलों में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के शहीदों से लेकर स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के समाधि स्थल, बलिदान स्थल, महापुरूषों की प्रतिमाओं, जय स्तंभ या कीर्ति स्तंभों, नगर के प्रमुख चौराहों पर शहीदों के चित्रों के समक्ष दीप जलाकर उनका पुण्य स्मरण किया जाएगा।