पुलिस इंस्पेक्टर, आरक्षकों का विवाद, तीनों पर गिरी तबादले की गाज
पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर अलग-अलग जिलों में किया पदस्थ
भोपाल। ग्वालियर में पुलिस इंस्पेक्टर और आरक्षकों के बीच हुए विवाद के मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय ने तीनों को अलग-अलग जिलों में पदस्थ कर दिया है। पुलिस महानिदेशक तक मामला पहुंचने के बाद उनके निर्देश पर ग्वालियर पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार लियर के इंदरगंज थाना परिसर में रूटीन में होने वाली गणना के दौरान सब इंस्पेक्टर अतर सिंह कुशवाहा का दो आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह लोधी और रामकिशोर यादव के साथ विवाद हो गया था। बाद में सामने आया कि विवाद सट्टे के पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था। जिसका वीडियो साथी पुलिसकर्मियों ने बना कर पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा दिया, जिसमें उनके बीच हाथापाई और गाली गलौज जैसी तस्वीर भी सामने आई थी। मामले को लेकर पहले तो ग्वालियर पुलिस अधीक्षक आर के सगर द्वारा तीनों को लाइन अटैच कर दिया गया, मगर मामला पुलिस मुख्यालय भोपाल तक पहुंच गया था। इसके बाद पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना के निर्देश पर तीनों को अनुशासनहीनता के चलते अलग-अलग जिलों में पदस्थ किया गया है। जारी आदेश के अनुसार पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस अधीक्षक ने सब इंस्पेक्टर अतर सिंह कुशवाह को सीधी, आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह लोधी को मऊगंज और रामकिशोर यादव को बड़वानी पदस्थ किया है।