ममता या निर्ममता?

ममता या निर्ममता?

छिंदवाड़ा। यह ममता है या निर्ममता? एक बार फिर यह सवाल सामने आ खड़ा हुआ है क्योंकि आज सुबह लगभग 11 से 12 बजे के बीच कुछ लोगों ने पोला ग्राउंड के पास कपड़े में लिपटे हुए एक नवजात शिशु के शव को देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर कोतवाली पुलिस ने नवजात शिशु के शव कोभि अभिरक्षा में लेते हुए मर्क्युरी में रखवा दिया है। इस प्रकरण में विस्तृत जानकारी देते हुए कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को पोला ग्राउंड के गेट के पास कपड़े में लिपटा हुआ नवजात शिशु का शव मिला है। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। नवजात के शव को देखने पर प्रथम दृष्टया लग रहा है कि नवजात की डिलीवरी पिछले 24 घण्टो के भीतर ही हुई होगी फिलहाल जांच के बाद ही पता लग सकेगा कि आखिर किसने और क्यों नवजात को यहां फेंका । साथ ही जांच में यह भी जानने का प्रयास किया जाएगा कि क्या नवजात मृत अवस्था मे ही पैदा हुआ था या पैदा होने के बाद उसकी मृत्यु हुई है।