रीवा जिले के विकास में सभी अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करें: गौतम
रीवा | रीवा जिले के विकास में सभी विभागीय अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें तथा योजनाओं का क्रियान्वयन तत्परता पूर्वक करते हुए जरूरतमंदों को इनका लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। उक्त आशय के निर्देश विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने आज राजनिवास (सर्किट हाउस) में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक में दिये। इस दौरान कलेक्टर इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, अपर कलेक्टर इला तिवारी सहित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का मुख्य उद्देश्य है जनता के हित में कार्य करना अत: सभी अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन कर रीवा जिले को विकास के उच्चतम पायदान तक ले जाने का कार्य करें जिससे हमारा जिला देश व प्रदेश का अग्रणी जिला बने। उन्होंने कहा कि आमजन के कार्य सरलता से हों, योजनाओं का लाभ जरूरतमंद को मिले तथा समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य हो। उन्होंने विद्युत की सतत आपूर्ति तथा किसानों को सिंचाई के लिये पर्याप्त बिजली प्रदाय के निर्देश दिये।
श्री गौतम ने कहा कि मीटर रीडिंग के आधार पर बिल दिया जाय साथ ही बढ़े, हुए या गलत बिजली बिल के सुधार के लिये कैंप लगाकर व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विभागीय अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया तथा विभागीय योजनाओं की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान डॉ. अजय सिंह सहित विधानसभा अध्यक्ष के निज सचिव अवधेश तिवारी तथा जिले के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।