नेशनल असेसमेंट में जिला अस्पताल को मिला डिस्टेंशन
रीवा | केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को किए गए नेशनल असेसमेंट में रीवा की पोजिशन अच्छी रही। मंत्रालय की ओर से कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय को डिस्टेंशन दिया गया है। जिसके बाद स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। हालांकि अभी रैकिंग सूची नहीं जारी की गई, जिससे यह पता चल पाए कि जिला चिकित्सालय किस कटेगरी में है। इस समय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा स्वास्थ्य विभाग के जिला चिकित्सालयों का नेशनल असेसमेंट कराया जा रहा है।
यह प्रक्रिया 4 जनवरी से शुरू की गई हो, जो 23 जनवरी तक चलेगी। इस बीच देश के तमाम जिला चिकित्सालयों में असेसमेंट के लिए टीम भेजी जाएगी, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर उन्हें अंक दिए जाएंगे। पहले दिन यानी सोमवार किए गए नेशनल असेसमेंट में रीवा जिले का नाम रहा। गत दिवस आई टीम के द्वारा सम्मिट की गई रिपोर्ट का केंद्रीय समिति ने अवलोकन किया, जिसमें करीब-करीब सभी तरह की व्यवस्थाएं सुचारू और सही तरीके की पाई गई। यही वजह है कि असेसमेंट समिति ने कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय को करीब 80 प्रतिशत अंक दिया है, जिससे नेशनल स्तर पर जिला चिकितलय डिस्टेंशन पर पहुंच गया है। रीवा के स्वास्थ्य विभाग के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
इन मानकों को खंगाली थी टीम
उल्लेखनीय है कि 30 दिसंबर को जिला अस्पताल का निरीक्षण करने भोपाल से दो डॉक्टरों की टीम आई थी, जिसमें डॉ. अहमद एवं डॉ. सौरभ शामिल थे। टीम ने सुबह से लेकर शाम तक अस्पताल के हर एक कोने का निरीक्षण किया था। इस दौरान गायनी आॅपरेशन थिएटर, मेडिसिन वार्ड, प्रसूती कक्ष, अस्पताल की साफ-सफाई, इंटरकाम व्यवस्था, सीसीटीव्ही कैमरा, एलईडी स्क्रीन, पेयजल व्यवस्था आदि का मुआयना किया था। टीम को यहां पर सब कुछ अच्छा मिला। इसके अलावा स्टाफ नर्स और सुरक्षा गार्ड से पूछे गए सवाल का भी सटीक जबाव मिला था। जिससे निरीक्षण करने पहुंची टीम संतुष्ट हो गई थी। इसी की रिपोर्ट तैयार कर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा गया था, जहां नेशनल असेसमेंट के दौरान रिपोर्ट का अवलोकन किया गया, जिसमें रीवा जिला अस्पताल को डिस्टेंशन दिया गया है।
अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर करेंगे अप्लाई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि रीवा का कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल अब अंर्तराष्टÑीय स्तर पर भी असेसमेंट के लिए अप्लाई कर सकता है। अभी संभाग के सतना जिला अस्पताल के पास उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा का आवार्ड है। लिहाजा स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने अब इसकी तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि अगले वर्ष तक रीवा जिला अस्पताल को भी यह अवार्ड मिल जाएगा।
नेशनल असेसमेंट में कुशाभाऊ जिला चिकित्सालय को डिस्टेंशन दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक दिया है। इसका पूरा श्रेय कलेक्टर साहब को है, उन्हीं के मार्गदर्शन और दिशा-निर्देश से यह संभव हो पाया है। अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा चाक-चौबंध है, आगे भी इसी तरह की व्यवस्था अस्पताल में बनी रहेगी।
डॉ. केपी गुप्ता, सिविल सर्जन