कांग्रेस के सचिवों, संयुक्तों सचिवों को सौंपी जिलों की जिम्मेदारी

कांग्रेस के सचिवों, संयुक्तों सचिवों को सौंपी जिलों की जिम्मेदारी

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह ने आज प्रदेश कांग्रेस के सचिवों और संयुक्त सचिवों को जिलों के प्रभार सौंपे हैं। सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मध्यप्रदेश प्रभारी संजय दत्त को झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, भोपाल, शाजापुर, आगर मालवा, उज्जैन, देवास, इंदौर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मध्यप्रदेश प्रभारी चंदन यादव को श्योपुर, मुरैना, भिण्ड, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, विदिशा, रायसेन, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, पन्ना और जबलपुर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
चौधरी को छिंदवाड़ा, बालाघाट की जिम्मेदारी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मध्यप्रदेश प्रभारी  आनंद चौधरी को रतलाम, मंदसौर, नीमच, राजगढ़, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिण्डौरी, अनूपपुर आदि जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी विभागों और प्रकोष्ठों को भी इन जिलों में समन्वय हेतु  चौधरी के साथ जोड़ा गया है।  वहीं अभा कांग्रेस के सचिव प्रदेश प्रभारी रनविजय सिंह लोचभ कटनी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और उमरिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है।