सब्सिडी का फायदा उठाने लगा लिए एक से ज्यादा मीटर

सब्सिडी का फायदा उठाने लगा लिए एक से ज्यादा मीटर
बिजली विभाग हुआ परेशान, गड़बड़ी रोकने हुआ सक्रिय
भोपाल। प्रदेश में एक करोड़ 26 लाख बिजली उपभोक्ताओं में से सिर्फ 20 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्हें बिजली सब्सिडी का लाभ नहीं मिल रहा है। बिजली विभाग के आंकड़े यह बताते है कि राज्य के 1 करोड़ छह लाख उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ मिल रहा है। इन उपभोक्ताओं में कई तो गलत तरीके से सब्सिडी का फायदा उठा रहे हैं।
बिजली विभाग के अनुसार राज्य के 1 करोड़ 26 लाख बिजली उपभोक्ताओं में से वर्तमान में एक करोड़ छह लाख उपभोक्ताओं को बिजली की सब्सिडी दी जा रही है। इनमें कई उपभोक्ता गलत तरीके से इसका फायदा उठा रहे हैं। इस गड़बड़ी को रोकने के लिए अब विभाग ने सक्रियता दिखाई है। विभाग द्वारा मकान मालिक या जिसके नाम मीटर है उसका ईकेवायसी कराया जा रहा है। इसके अलावा विभाग ने अन्य नियम भी बनाए हैं। जानकारी के अनुसार अब एक मकान, एक परिसर में एक ही बिजली का कनेक्शन देने की योजना पर काम किया जा रहा है। बिजली विभाग जल्द ही नई गाइड लाइन जारी करेगा। फिलहाल जिले और बड़े शहरों में सर्वे किया जाएगा। डाटा तैयार किया जा रहा है कि कितने मकानों में एक से अधिक कनेक्शन हैं।
गौरतलब है कि बिजली विभाग द्वारा 150 यूनिट बिजली की खपत पर सब्सिडी दी जाती है। अगर एक माह में 150 यूनिट से ज्यादा की बिजली खपत की गई है तो उस उपभोक्ता को सब्सिडी का फायदा नहीं मिलता है। इसके चलते कई लोगों ने एक ही मकान में एक से ज्यादा बिजली कनेक्शन ले लिए हैं और योजना का लाभ उठा रहे हैं।
दिखाने होंगे दस्तावेज
बिजली विभाग द्वारा एक परिसर में एक से ज्यादा मीटर होने वाले मकानों को चिन्हित किया है और उनके कनेक्शन काटने का फैसला लिया है। वहीं यह भी तय किया है कि एक मकान में दो बिजली के कनेक्शन तभी रह पाएंगे जब उपभोक्ता यह बताएंगे कि मकान में रहने वाले सदस्यों के बीच परिवार में आपसी बंटवारा हो गया है, इसके लिए उन्हें अलग-अलग गैस कनेक्शन और बंटवारे के संबंध में दस्तावेज दिखाना होगा।