जानलेवा कोरोना: सतना में फिर दो मरीजों की मौत
सतना | जिले के लिए कोरोना अब और भी ज्यादा खतरनाक व जानलेवा साबित हो रहा है। सतना में एक ही दिन कोरोना से दो की मौत हो गई। दोनों कोरोना संक्रमित अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती थे लेकिन सतना में नहीं थे। जानकारी के अनुसार एक रीवा मेडिकल कालेज में तो दूसरी महिला है जो जबलपुर के मैट्रो हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रही थी।
बड़ी बता ये मैट्रो में जिस महिला की मौत हुई उसके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी तब लगी जब मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा था। कुल मिलाकर सतना में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा अब चार हो चुका है। सतना के लिए बुधवार का दिन बुरा रहा। मैहर के किराना व्यापारी व एक महिला ने वायरस के संक्रमण के कारण दम तोडा तो जिले में इसके पहले खम्हरिया, कुशियरा के दो पुरुषों की रीवा में मौत हो चुकी है।
संस्कार में दो सौ से ज्यादा लोग
सूत्रों के मुताबिक कोरोना वायरस से सतना के खाते में तीसरी मौत मैहर निवासी कांग्रेस नेता और खनिज कारोबारी चौहान परिवार की 70 वषीर्या महिला की जबलपुर में उपचार के दौरान हो गई है। जबलपुर में निधन के बाद परिजन शव लेकर मैहर आ गए थे और यहां अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। अंतिम संस्कार में मैहर के लगभग दो सौ लोग शामिल हुए थे। यह सब हो जाने के बाद महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट आई जिसमे उसके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।
नही ले रहे थे दवाएं रिस्पायरेट्री फेलियर से मौत
मैहर के ही अग्रवाल दम्पति को 8 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उन्हें सतना लाया गया था और 9 जुलाई पीएम आवास आइसोलेशन सेंटर से ट्रामा यूनिट में रखा गया था। दोनो हाइपर टेंसिव डायबिटिक थे लेकिन यहां दवाएं नही ले रहे थे। इस बीच 11 जुलाई को अग्रवाल की हालत बिगड़ी और सांस लेने में तकलीफ हुई और आॅक्सीजन कंस्ट्रेशन कम हुआ तो रीवा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार रिस्पायरेट्री फेलियर से अग्रवाल की मौत हुई है। हालांकि अभी डॉक्टर्स की टीम आॅडिट करेगी।
उमरिया के बकेली से मिला था संक्रमण
मैहर हुसैन चौक में रहने वाले अग्रवाल और उनकी पत्नी 30 जून को उमरिया के मानपुर थानान्तर्गत बकेली में एक शादी में शामिल होने गए थे। यह शादी बरही में हुई थी लिहाजा कन्या पक्ष के लोग बकेली से बरही आये थे। अग्रवाल दम्पति भी कन्या पक्ष के ही थे। अग्रवाल दम्पति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बकेली में रहने वाले इनके परिवार के अन्य सदस्यों तथा संपर्क में आये लोगों को उमरिया जिला प्रशासन ने जांच कराई तो 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
पहले नेगेटिव आई थी रिपोर्ट
बुधवार को दोनो मौत मैहर से ही हैं। सक्सेना कॉलोनी में रहने वाले इस परिवार की महिला पिछले काफी दिनों से बीमार थी लिहाजा उन्हें इलाज के लिए जबलपुर ले जाया गया था। वहां उनकी कोरोना जांच हुई थी लेकिन पहले रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। हालत में सुधार नही था इसलिए दोबारा सेम्पल लिए गए लेकिन जब तक दूसरी रिपोर्ट आती उसके पहले ही 13 जुलाई को उनकी मौत हो गई। देर से आई रिपोर्ट में मृत महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस मामले में जबलपुर के मेट्रो हॉस्पिटल की जांच और उसके रिपोर्टिंग सिस्टम पर भी सवाल उठ रहे हैं।आशंका तो यह भी जताई जा रही है कि महिला की मौत कोरोना से नही बल्कि 12 जुलाई को हुए आॅपरेशन के किसी कॉम्प्लिकेशन के कारण हुई होगी
पत्नी के साथ थे भर्ती
कोरोना से मौत में हासिल जानकारी के मुताबिक मैहर की पुरानी बस्ती के हुसैन चौक में किराना दुकान चलाने वाले अग्रवाल परिवार के 58 वर्षीय पुरुष की बुधवार को रीवा मेडिकल कालेज में मौत हो गई । वह और उसकी पत्नी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आइसोलेट किया गया था। सतना से उन्हें रीवा मेडिकल कालेज रेफर किया गया था। मृतक का अंतिम संस्कार रीवा में ही कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया गया।