मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना का बदला नाम

मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना का बदला नाम

शिवराज के फैसले पर मोहन सरकार ने लगाई मोहर
भोपाल। मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना का नाम बदलकर लाडली बहना आवास योजना कर दिया गया है। इस संबंध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सभी कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को आदेश जारी कर दिए हैं।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मंत्री परिषद आदेश क्रमांक 7 दिनांक 9 सितम्बर 2023 के अनुक्रम में मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना का नाम संशोधित कर मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना किया गया है। योजना को सभी वर्गों के आवासहीन पात्र परिवारों के लिए मान्य करते हुए भविष्य में जब-जब प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास निर्माण की ईकाई लागत में वृद्धि होगी तब-तब मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत इकाई लागत में वृद्धि की जाएगी। इस योजना के दिशा निर्देश पृथक से जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना शत-प्रतिशत राज्य वित्त पोषित आवास योजना है।
11 महीने पहले लिया गया था फैसला
तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट बैठक में इस संबंध में 11 महीने पहले यानी सितंबर 2023 में फैसला ले लिया गया था, लेकिन चुनाव के कारण इस पर अमल नहीं हो पाया। पहले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता प्रदेश में लगी हुई थी। इस कारण इस फैसले पर अमल नहीं हो पाया। इसके बाद लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य में आचार संहिता लागू हो गई। ऐसे में इस योजना के संबंध में आदेश जारी करने में 11 महीने का समय लग गया।
मध्यम गरीब महिलाओं को मिलेगा फायदा
लाडली बहना आवास योजना का लाभ प्रदेश की मध्यम गरीब परिवार की महिलाओं को मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ही महिलाओं को मकान बनवाने के लिए राज्य की ओर इस इस योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। ये राशि सीधे महिलाओं के खाते में ट्रांसफर होगी। बता दें कि प्रदेश की जिन महिलाओं के पास अब तक आवास नहीं है उन्हें इस योजना के जरिएघर बनाने में मदद मिलेगी।