दिग्विजय के बेटे के सरकारी बंगले से चोरी

दिग्विजय के बेटे के सरकारी बंगले से चोरी

भोपाल।  पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजसिंह के बेटे और पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के भोपाल चार इमली स्थित शासकीय बंगले पर चोरी हो गई। चोर बंगले की दीवार कूद कर अंदर दाखिल हुए और घर में रखा नगदी और मंदिर में रखे चांदी के कड़े लेकर फरार हो गए।
वरदात के वक्त विधायक के बंगले पर कोई नहीं था। स्टाफ भी ताला लगाकर चला गया था। सुबह जब विधायक का स्टाफ बंगले पर पहुंचा तो उसे सामान बिखरा मिला। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार विधायक के बंगले से 15 हजार रूपए नगद और मंदिर में रखे चांदी के कड़े चोरी हुए हैं। पुलिस पूछताछ में जुटी है। 
गौरतलब है कि विधायक का बंगला राजधानी की वीआईपी कॉलोनी चार इमली में है। उनके बंगले से महज सौ मीटर की दूरी पर ही सीबीआई का कार्यालय स्थित है। इसके अलावा इस कॉलोनी में मंत्रियों का निवास भी है। इस सब के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता दिखाकर चोरी चोरी करने में सफल रहे हैं।