गुटखा कारोबार पर प्रशासन की नजर, बिहारी चौक से बड़े डीलर को पुलिस ने उठाया
सतना | युवाओं की नशे की लत ऐसी है कि दिनभर में तकरीबन 100 रुपए से ज्यादा का गुटखा खा जाते हैं। नशे का कारोबार ऐसे परवान चढ रहा कि किराने के सामान से ज्यादा तमाम कंपनियों के गुटखा बिक रहे हैं। अब सतना में इसके कारोबारियों के उपर प्रशासन की पैनी नजर है।
जानकारी के अनुसार कलेक्टर सतना ने गोपनीय तौर पर इस कारोबार मे लगे सभी बड़े व्यापारियों की जानकारी मांगी है और इस काम को अंजाम देने में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है। हलाकि सतना में पड़ताल के साथ गुटखा कारोबार से जुडे लोागो पर शिकंजा कसने का आगाज शनिवार को हो गया।
बिहारी चौक में राजश्री नाम के बहुचर्चित गुटखा के डीलर को कोतवाली पुलिस ने उठा लिया। हालाकि उसे बहुत देर तक कोतवाली कोतवाल थाने में नहीं रख सके। अब व्यापारी का रसूख जलजलेदार था फिर उसका कोई अपराध ही नहीं था। तमाम सुलगते सवाल है पर बड़ा सवाल से कि आखिर जब उसे चंद घंटों में रिहा करना ही था तो दिखावे की गिरफ्तारी क्यों। बहरहाल जिला प्रशासन के साथ एफएसओ की टीम भी नशे के इस व्यापार मे नजर बनाए हुए है।
दुकान नहीं खुली और लंबी कतार
इन दिनों सतना में गुटखा दो गुने दामों में बिक रहे हैं। नशे के कारोबार में भी जमकर कालाबाजारी की जा रही है। मौजूदा समय में बाजार के अंदर थोक हो या फुटकर कारोबारी सब गुटखा को बढ़े हुए दामों में बेंच रहें हैं। सूत्रों की माने तो सतना मे राजश्री गुटखा की कालाबाजारी जमकर हो रही है। हालात ये हैं कि जिनके यहां इस कंपनी के गुटखा की डीलरशिप है उसकी बिहारी चौक की दुकान में दुकान खुलने से पहले ही लंबी कतार बजार में लग गई। राजश्री खरीदने के लिए लोगों में भी आपसी झड़प हो गई और विवाद की स्थिती बन गई थी। बाजार मे इस लंबी कतार को लेकर जाम भी लंबा लग गया।