गरीबों के साथ फिर मजाक, बांटा घटिया गेहूं
सतना। राशन वितरण व्यवस्था के गरीब हितग्राहियों के साथ व्यवस्था द्वारा किया जाने वाला मजाक रुकने का नाम नहीं ले रहा। 6 माह पूर्व घटिया चावल के वितरण के बाद अब राशन दुकानों से ऐसा गेहूं बांटने का मामला सामने आया है जो काने के योग्य भी नहीं है। मामला कोठी नगर पंचायत क्षेत्र की राशन दुकानों का है। फिलहाल इस मामले में अभी तक जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है।
कोठी नगर पंचायत क्षेत्र की 9 राशन दुकानों में इन दिनों घटिया गेहूं का वितरण होने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। राशन दुकानों के सेल्समैन भी यह स्वीकार करते हैं कि इस बार वितरण के लिये आया गेहूं खाने लायक नहीं है। उनका कहना है कि इसकी मौखिक सूचना कई बार वरिष्ठ अधिकारियों तक दी गई है पर किसी ने नहीं सुनी।
इधर सूत्रों का कहना है कि मामला सिर्फ नगर पंचायत क्षेत्र नहीं बल्कि मझगवां व सोहावल क्षेत्र की अधिकांश राशन दुकानों में इसी तरह का गेहूं इस बार पहुंचा है। बताते हैं कि इस बार गेहूं की आपूर्ति नागरिक आपूर्ति निगम के किसी गोदाम से न होकर सीधे सिजहटा स्थित ओपन कैप से उस गेहूं की हुई है जो इसी साल बारिश के समय खरीदी केन्द्रों में भीग गया था। छटनी के बाद उसे सुखाकर बोरों में पैक करके रखवा दिया गया था। इस मामले में नान अधिकारी से जानकारी लेने के प्रयास किये गये पर सम्पर्क नहीं हो पाया।
कोठी अथवा जिले के किसी भी क्षेत्र से राशन दुकानों से हितग्राहियों को घटिया गेहूं बांटने की ऐसी कोई शिकायत अभी तक नहीं मिली। समय-समय पर निरीक्षण भी होता है। यदि शिकायत मिलती है तो जांच कराई जाएगी।
केके सिंह, डीएसओ सतना।