जो बेटियों के खिलाफ कुचक्र रचेगा उसे हम जड़ से मिटा देंगे: CM
भोपाल | भाजपा की नई टीम ने प्रदेश मुख्यालय में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने फिर वही बात दोहराई- माफिया को जमीन में गाड़ देंगे, गुंडे माफिया और देश द्रोहियों के दुश्मन हैं हम, जो बेटियों के खिलाफ कुचक्र रचेगा उसे हम मिटा देंगे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व मोर्चों के अध्यक्षों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राजनीतिक दलों में पीढ़ी परिवर्तन होता है। वीडी शर्मा की टीम इसका उदाहरण है। इसको लेकर कहा कि बीजेपी की जोश से भरी हुई टीम है। दूसरी तरफ कमलनाथ-दिग्गी की घिसी-पिटी टीम है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तीर से जनता की रक्षा करेंगे और माफिया को जमीन में गाड़ देंगे। हम सवा साल के वनवास के बाद सरकार में आए हैं। यह सरकार जनता की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने प्रदेश को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया था, प्रदेश को लूट लिया। अब भाजपा की सरकार है, लेकिन प्रत्येक कार्यकर्ता को यह बात याद रखनी चाहिए कि हमारी सरकार प्रदेश के विकास, जनता के कल्याण और मध्यप्रदेश को नंबर-1 राज्य बनाने के संकल्प की पूर्ति के लिए सत्ता में हैं।
मैं अपने मंत्री नहीं बनवा पाया
मुख्यमंत्री ने कहा कि नए पदाधिकारी स्वागत-सत्कार में न लगे रहे, जल्दी काम शुरू करें। यह सरकार जनता की है। कार्यक्रम में सांसद सिंधिया के समर्थक नजर नहीं आए, लेकिन मुख्यमंत्री ने कहा -सिंधिया को हम धन्यवाद देते हैं कि मप्र के पुर्ननिर्माण के लिए यह सरकार बनाई है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मैं अपने पूरे मंत्री नहीं बना पाया, लेकिन शर्मा को बधाई देता हूं कि पूरी टीम बनाई।
नाथ की घिसी पिटी टीम
स्वागत समारोह के संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक तरफ बीजेपी की नई पीढ़ी की टीम है और दूसरी तरफ दादा कमलनाथ और दिग्विजय की घिसी पिटी टीम है। यही दोनों दोनों पार्टियों में अंतर है। बीजेपी में बड़ों को सम्मान और धीरे-धीरे नए को स्थान दिया जाता है लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं होता। सीएम ने मंच से कहा कि ट्रांसफर, पोस्टिंग के चक्कर में नहीं पड़ना है। जहां जरुरत हो वहां करेंगे।
सफाई अभियान जारी रहेगा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने प्रदेश में गुंडों, माफियाओं और मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चालू किया है और पूरा मलबा साफ होने से पहले प्रदेश की सफाई का यह अभियान नहीं रुकेगा। चौहान ने कहा कि कुछ लोग अभी भी भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं, उनसे मुकाबले के लिए हमारे सभी मोर्चों और कार्यकर्ताओं को तैयार रहना है।
जल्दी अंत्योदय समितियां बनाएंगे
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में ऐलान किया कि सरकार जल्दी ही अंत्योदय समितियों की घोषणा करेगी। यह समितियां केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने में मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों और गरीबों के लिए हैं।