पुलिस कर्मियों के लिए क्वारंटीन सेंटर बनेगा नया थाना भवन

सतना | अमौधा में बनाया गया नया सिविल लाइन थाना भवन पुलिस कर्मियों के लिए क्वारंटीन सेंटर बनाया जाएगा। शनिवार को थाना भवन में व्यवस्थाओं का जायजा लेने व व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आईजी उमेश जोगा, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह ने पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद यह तय किया गया कि नया थाना भवन में पॉजटिव पाए जाने वाले पुलिस कर्मियों को क्वारंटीन किया जाएगा। इसके अलावा बाहर से ड्यूटी कर जिला मुख्यालय में आमद देने वाले जवानों को आइसोलेट करने की व्यवस्था भी थाना भवन में की जाएगी।     

आईजी- डीआईजी ने कोरोना कर्फ्यू का लिया जायजा
सतना में बढ़ते संक्रमण के चलते लगाए गए कोरोना कर्फ्यू के इंतजामों का पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा जायजा लिया गया। रीवा रेंज के आईजी उमेश जोगा व डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह  पुलिस लाइन व कोलगवां थाने  में पुलिसकर्मियों से मुलाकात करते हुए उनके द्वारा कोरोना कर्फ्यू के किए गए इंतजामों की जानकारी ली। इस अवसर पर आईजी ने पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने के निर्देश देते हुए कहा कि पुलिसकर्मी संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सेंटेनाइजर समेत सभी इंतजामों का उपयोग करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। 

रामपुर थाने का भी मुआयना 
आईजी व डीआईजी शनिवार को रामपुर थाने भी पहुंचे जहां थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने उनकी अगुवाई की। रामपुर थाने का निरीक्षण करते हुए उन्होने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को कड़ाई के साथ कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने की हिदायत दी और कहा कि कोरोना की चैन तोड़ना आवश्यक है ताकि इसका फैलाव न हो सके। उनहोने पुलिसकर्मियों को भी स्वयं को संक्रमण से बचाने की हिदायत देते हुए कहा कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए चिकित्सकों द्वारा सुझाए गए अदरक, हल्दी व अन्य उपायों को अपनाएं तथा मास्क व सैंटेनाइजर का प्रयोग कर अपने आपको भी सुरक्षित रखें।