मुर्गियों में नहीं मिला कौओं में पाया जाने वाला वायरस

भोपाल। पशुपालन मंत्री  प्रेम सिंह पटेल के निर्देश पर प्रदेश में हो रही कौओं की मृत्यु पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश के सभी जिलों को सतर्क रहने तथा कौओं और पक्षियों की मृत्यु की सूचना पर तत्काल रोग नियंत्रण के लिए भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। कौओं में पाया जाने वाला वायरस मुर्गियों में नहीं मिला है। 

बर्ड फ्लू की आहट

इंदौर के डेली कॉलेज परिसर में सोमवार को छह और मृत कौवे मिले। इसके साथ ही अब मृत कौवों की संख्या 154 हो गई है। आगर में 15 और खंडवा में एक कौआ व तीन बगुलों की मौत हो गई। इधर, मंदसौर में भोपाल से आई रिपोर्ट में कौओं की मौत बर्ड फ्लू से होने की पुष्टि हुई है। मंदसौर में तीन-चार दिनों से न्यायालय परिसर में कौओं की मौत हो रही है।