प्रदेश में फिर से नहीं लगाया जाएगा टोटल लॉकडाउन: CM

भोपाल | मध्यप्रदेशम में कोरोना के मरीजों में आज मामूली गिरावट आई है। प्रदेश में आज 638 नए मरीज मिले वहीं 9 लोगों की मौत हो गई। इधर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 16 जुलाई से मध्य प्रदेश में लॉकडाउन लगने की खबर को निराधार बताया है। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों में खबर चल रही है कि मध्य प्रदेश में गुरुवार से लॉकडाउन लगाया जा रहा है।

यह खबर पूर्णत: निराधार है। राज्य में लॉकडाउन को लेकर मध्य प्रदेश शासन द्वारा ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। आज इंदौर में कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई वहीं 93 नए मरीज मिले, वहीं भोपाल में 89 मरीज तथा दो लोगों की मौत हुई है। वहीं मुरैना में 68, ग्वालियर में 38, खंडवा में 25, भिंड में 19 कोरोना के नए मरीज मिले है।

उज्जैन और जिले के सभी कस्बों में प्रति रविवार लॉकडाउन रहेगा
उज्जैन। जिले में कोरोना संक्रमण के पॉजीटिव प्रकरणों में हो रही वृद्धि को देखते हुए उज्जैन नगर सहित जिले के सभी कस्बों में आगामी आदेश तक प्रति रविवार लॉकडाउन लागू किया जायेगा। इसी तरह भगवान महाकालेश्वर की आगामी दो सवारियां भी परिवर्तित मार्ग (जिस मार्ग से पूर्व की दो सवारियां निकली है) से ही निकाली जायेगी। 

एक महीने में 17 जिला अस्पतालों में 10 बेड के आईसीयू बनेंगे
मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने पहली ही बैठक में अधिकारियों को डेडलाइन दी है। उन्होंने कहा कि एक माह में 17 जिला अस्पतालों में 10 बेड का आईसीयू तैयार किया जाए। इसके अलावा 31 अगस्त तक 12 हजार बेड पर आॅक्सीजन पाइपलाइन लगाने का काम भी पूरा किया जाए। फिलहाल, प्रदेश में 4592 बेड आॅक्सीजन की सुविधा से युक्त हैं। वहीं आज उन्होंने चिरायु अस्पताल का दौरा कर मरीजों का हाल जाना।