रोज बदल रहा गाडिय़ों का समय, यात्री परेशान

सतना | आए दिन बदल रही ट्रेनों की समय-सारणी से यात्री परेशान हो रहे हैं। वहीं अब रेलवे ने जनता स्पेशल ट्रेन के समय में भी परिवर्तन कर दिया है। बताया गया कि अप दिशा की जनता में थोड़ा ही बदलाव हुआ है लेकिन डाउन दिशा की जनता की पूरी टाइमिंग बदल गई है अब यह गाड़ी शाम की वजाय सुबह आएगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि कुर्ला-पटना 03202 जनता एक्सप्रेस (स्पेशल ट्रेन) 6 दिसंबर से बदले हुए समय पर चलेगी। अब यह गाड़ी एलटीटी से दोपहर 2.55 पर चलेगी जो अगले दिन 7 दिसंबर को मैहर सुबह 10.28, सतना 11.30 पर आएगी और रात पटना11.55 पर पहुंचेगी। उल्लेखनीय है कि अभी यह गाड़ी सतना शाम 6.50 पर आती थी। वहीं अप 03201 जनता स्पेशल सुबह सतना 11.45, मैहर 12.18 कर दिया गया है। 

जैतवारा-मझगवां में नही रुकेगी ट्रेन 
बताया गया कि नए टाइम-टेबल में अप-डाउन की गाड़ी संख्या 03201/02 जनता स्पेशल जैतवार और मझगवां स्टेशन में नहीं रुकेगी। इतना ही नहीं जबलपुर मंडल के बागरातवा, झुकेही स्टेशन में भी स्टापेज खत्म किए गए हैं। 

टिकट बुक कराते समय दें अपना ही नंबर 
रिजर्वेशन के लिए रेलवे ने मोबाइल नंबर अनिवार्य कर रखा है लेकिन यात्री ई टिकट बुक करवाते समय कई बार अपना नंबर नहींं दर्ज करवाते हैं जिससे उन्हें गाड़ियों के बदले समय की जानकारी नहीं मिल पाती है और वो पुराने समय के अनुसार ही स्टेशन पहुंचते हैं जिससे गाड़ी छूट चुकी होती है।

असुविधा से बचने के लिए यात्रियों को ई-टिकट व काउन्टर टिकट बुक करते समय अपना नंबर ही दर्ज कराना चाहिए जिससे अपडेट जानकरी यात्रियों को मिल सके। सीनियर डीसीएम ने बताया कि यात्री गाड़ियों के परिवर्तन समय की सूचना रेल यात्रियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर  मैसेज एवं रेलवे एप आदि के द्वारा निरंतर पहुंचाने का कार्य भी रेलवे द्वारा किया जा रहा है जिससे किसी यात्री को कोई असुविधा न हो। यात्री रेलवे इन्क्वारी से अथवा रेलवे एप से प्राप्त कर ले जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। 

रामेश्वर-मडुआडीह का भी बदलेगा समय 
बताया गया कि अप-डाउन की गाड़ी संख्या 05119/20 रामेश्वरम- मडुआडीह के समय में भी बदलाव किया जा रहा है जिसमें 9 दिसम्बर से 05119 रामेश्वरम -मडुआडीह स्पेशल रामेश्वरम से 11.55 पर चलेगी जो शाम 6.25 पर सतना आएगी और मडुआडीह रात 1.25 पर पहुुंचेगी। वही 05120 मडुआडीह - रामेश्वरम स्पेशल 6 दिसम्बर से मडुआडीह से रात 8 बजे चलेगी जो सतना 2.15 पर आएगी और रामेश्वरम अगले दिन रात 11 बजे पहुंचेगी।