बाघ ने किया चरवाहे का शिकार, मौत

उमरिया। उमरिया के अकमनिहा के नर्वदा सिंह पिता दारा सिंह हर रोज की तरह गत दिवस अपने मवेशी लेकर जंगल चराने गया था । शाम को मृतक अपने मवेशी लेकर अपने गांव वापस आ रहा था, तभी अचानक शेर ने पहले एक बैल के ऊपर हमला कर दिया जिसको बचाने के चक्कर में मृतक भी दौड़ा  तो शेर ने उसके ऊपर भी हमला कर दिया। हमले में चरवाहे की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों के द्वारा वन बिभाग और नोरोजाबाद थाने में सूचना दी।

सूचना मिलने पर दोनों विभाग संयुक्त कार्यवाही करते हुए बाघ की तलाश कर रहा है। अकमनिहा ग्राम बांधवगढ़ नेशनल पार्क से लगा हुआ है जिस कारण से शेर का मूवमेन्ट हमेशा बना रहता है। बताया गया है कि इस घटना के बाद से गांव में सनाका खिंचा हुआ है और लोग यहां पर बाघ की चहल कदमी को लोग भयभीत हैं। बताया गया है कि चरवाहे भी जंगल में जानवरों को ले जाने में असमर्थता जता रहे हैं।

पोस्टमैन ने फांसी के फंदे पर झूल कर की आत्महत्या
मुख्य पोस्ट आॅफिस में पदस्थ पोस्टमैन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिस वक्त उसने यह कृत्य किया उस समय वह घर में अकेला था परिवार के सदस्य किसी काम से बाजार में थे। तभी करीब 3 बजे पोस्टमैन सीताराम राय ने अपने ही पन्ना रोड स्थित पोस्ट आॅफिस कॉलोनी के निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई। 

घर के सदस्य बाजार से वापस पहुंचे तो उन्होंने देखा कि 55 वर्षीय श्री राय फांसी के फंदे पर झूल रहे हैं तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर आकर पंचनामा बनाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।