ताई ने कहा वन विभाग के अधिकारी नहीं कर रहे सहयोग

ताई ने कहा वन विभाग के अधिकारी नहीं कर रहे सहयोग
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
भोपाल। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा ताई महाजन जिन्हें प्रदेश भाजपा में ताई के नाम से जाना जाता है ने प्रदेश के वन विभाग के अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारी रेलवे को अभी तक भूमि का आवंटन नहीं कर पाए हैं, जिसके चलते महू सनावद आमान का परिवर्तन मार्ग का कार्य अब तक पिछड़ा हुआ है।
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा ताई ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को पत्र में लिखा है कि महू सनावद आमान परिवर्तन का पिछड़ा कार्य अब तीव्र गति से रेल्वे ने प्रारंभ किया है। इस मार्ग का सबसे महत्वपूर्ण कार्य पातालपानी से बालवाड़ा के मध्य प्रारंभ किया जाना है, जिसमें करीब 21 टनल का निर्माण किया जाना है जो अधिकांश वन क्षेत्र में है। रेल्वे द्वारा इस भूमि के आवंटन के लिए विधिवत कार्यवाही कर दी गई है।
ताई ने लिखा है कि मुझे जानकारी प्राप्त हुई है कि वन विभाग के भोपाल स्थित अधिकारी इसमें आपेक्षित सहयोग नहीं कर रहे है। आगामी सिंहस्थ की दृष्टि से उज्जैन व ओंकारेश्वर का सीधा रेल्वे संबंध भक्तों की सुविधा के लिए आवश्यक है। यदि वन भूमि जल्दी रेल्वे को हस्तांतरित नहीं होती है तो यह संभव नहीं हो सकता अभी आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण होने तक अनुमति की प्रत्यक्षा में रेल्वे को टनल का कार्य प्रारंभ करने के लिए अनुमति प्रदान की जाना चाहिए ऐसा अनुरोध करना चाहूंगी।
मुख्यमंत्री से किया अनुरोध
सुमित्रा महाजन ने कहा है कि मैं आपसे यह भी अनुरोध करना चाहूंगी कि शासन सिंहस्थ की दृष्टि से वर्तमान ओंकारेश्वर रोड़ स्टेशन से ओंकारेश्वर से सीधी रेल्वे लाईन डाले जाने के लिए अनुरोध करे रेल्वे द्वारा खाटू श्याम तीर्थ के लिए ऐसी परियोजना स्वीकार की है मैंने इस संबंध में प्रधानमंत्री तथा रेल्वे मंत्री को अनुरोध किया है। आशा है कि इस विषय को उच्च प्राथमिकता देंगे तथा व्यक्तिगत प्रयास भी करेंगे।