रफ्तार का कहर: बेकाबू कार ने स्कूली छात्रों को कुचला

सतना | स्कूल से छुट्टी होने के उपरान्त छात्र पैदल और साइकिल से घर के लिए रवाना हुए। स्कूल से चंद कदम की दूरी पर बेकाबू कार ने एक-एक कर चार छात्रों को कुचल दिया। उसके बाद कार दीवार से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर लगने से कुछ छात्र नाले में गिर गए। शिक्षकों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया। चोट गंभीर होने के कारण एक छात्र को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया। 

जानकारी के अनुसार, कोलगवां थानान्तर्गत सीएमए स्कूल की छुट्टी दोपहर 2.30 बजे हुई। स्कूल के छात्र पैदल और साइकिल के जरिए ट्यूशन एवं घर के लिए रवाना हुए। छात्रों का समूह स्कूल से कुछ दूरी पर भरहुत नगर कालोनी मेंं भाजपा कार्यालय के मोड़ के आगे पहुंचा। इसी दौरान घनश्याम बिहार कालोनी तरफ से तेज रफ्तार कार आती दिखाई दी। अचानक बेकाबू हुई कार को देख छात्र कुछ समझ पाते तब तक कार ने छात्रों को अपने चपेट में ले लिया।

कार की टक्कर लगने से चार छात्र साइकिल लेकर हवा में उछलकर सड़क और नाली में गिरे। दुर्घटना में 8वीं के छात्र भानु प्रताप सिंह पिता अनुख प्रताप सिंह निवासी बरदाडीह खम्हरिया हाल निवास सिद्धार्थ नगर, 9वीं के छात्र प्रिंस दुबे पिता राजकिशोर दुबे 14 वर्ष निवासी पतेरी काली मंदिर के पास, 8वीं के छात्र आदित्य गुप्ता पिता विनोद गुप्ता निवासी भरहुत नगर, 9वीं के छात्र तनुज गुप्ता पिता अरुण गुप्ता 17 वर्ष निवासी महाराणा प्रताप नगर घायल हो गए।

घायल छात्रों को स्थानीय लोगों की मदद से कार के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना में छात्र भानु के सिर में गंभीर चोटें आर्इं हैं। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने भानु को जबलपुर रेफर कर दिया। इधर घटना की जानकारी लगने पर परिवीक्षाधीन डीएसपी आशुतोष पटेल, ख्याति मिश्रा पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। घायलों का हाल जाना। छात्रों को देखने स्कूल के व्यवस्थापक पवन जैन, प्राचार्य पुष्पराज सिंह व अन्य स्टाफ अस्पताल में मौजूद रहा।

कीचड़ के कारण मदद में हिचकिचाहट 
एक छात्र साइकिल समेत नाली में गिरने से कीचड़ से सन गया। कीचड़ लगे घायल छात्र को बाहर निकालने के लिए मौके पर लोग चिल्लाते रहे लेकिन कोई आगे नही बढ़ा तब शिक्षकों और स्कूली छात्रो के द्वारा घायल छात्र को नाली से बाहर निकाला गया। कीचड के कारण घायल छात्र को अस्पताल ले जाने के लिए चार पहिया वाहन में बैठे लोग भी राजी नही हो रहे थे। यह देखकर पड़ोस में रहने वाले सिक्की तिवारी कार लेकर आए और छात्र को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

कार चालक गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज 
कोलगवां पुलिस ने बताया कि स्कूली छात्रों को टक्कर मारकर घायल करने वाले आरोपी कार चालक योगेश त्रिपाठी पिता धर्मदत्त त्रिपाठी 24 वर्ष निवासी मझगवां को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी चालक के विरुद्धअपराध क्र. 77/2020 धारा 308 के तहत प्रकरण कायम किया गया है। कार का रजिस्ट्रेशन नहीं है। उधर सूत्रों का कहना है कि आरोपी कार चालक नशीली दवा का आदी है। नशे की वजह से ही उसका नियंत्रण वाहन से हटा।

बाल-बाल बचे शिक्षक 
छुट्टी के उपरान्त सीएमए स्कूल के शिक्षक मृगेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह बाइक और स्कूटी से घर जा रहे थे। इन दोनों के साथ भी छात्र भी साइकिल लेकर जा रहे थे। तभी सामने से आई कार की रफ्तार देखकर छात्र और शिक्षकों ने बचने का प्रयास किया लेकिन सड़क के दोनों तरफ दीवार होने के कारण शिक्षक और छात्रों के पास भागने की जगह नही थी।  कार शिक्षकों की तरफ न जाकर छात्रों की तरफ गई और उन्हें टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शी शिक्षकों के द्वारा विद्यालय प्रबंधन और पुलिस को सूचना देकर घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया।

टक्कर मार घूम गई कार 
कार घनश्याम विहार कालोनी से भरहुत नगर की तरफ आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार अचानक बेकाबू हुई। स्कूली छात्रों को रौंदने के बाद कार दीवार से टकराती हुई वापस घनश्याम विहार कालोनी की तरफ मुड़ गई। दीवार से टकराने के कारण कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कोलगवां पुलिस के द्वारा क्षतिग्रस्त कार का जब्त कर थाने में खड़ा करवा लिया गया है।