सिंहपुर गोलीकांड: आरक्षक व थानेदार पर इनाम बढ़ाने एसपी ने भेजा प्रस्ताव

सतना | सिंहपुर गोलीकांड के मुख्य आरोपी पुलिस आरक्षक व थानेदार पर इनाम बढाने का प्रस्ताव सतना एसपी ने रीवा रेंज के डीआईजी को भेजा है। दोनों आरोपियों के ऊपर मौजूदा समय में 5 हजार रुपए का इनाम रखा गया है इसे बढ़ाकर 20 हजार करने का प्रस्ताव एसपी ने भेजा है। इसकी मंजूरी मिली तो आरोपी थाना प्रभारी व आरक्षक पर 20-20 हजार रुपए का इनाम हो जाएगा।

गौरतलब है कि बीते 27 सितम्बर की रात चोरी के आरोपी को पूछताछ के लिए सिंहपुर पुलिस थाने लाया गया था जहां आरोपी थानेदार विक्रम पाठक व आरक्षक  आशीष कुमार सिंह द्वारा लॉकअप के अंदर आरोपी से पूछताछ की जा रही थी, इसी बीच थानेदार की सर्विस रिवाल्वर से गोली चल गई और पूछताछ के लिए लाए गए चोरी के आरोपी राजपति कुशवाहा के सिर व आंख के बीच गोली लगी जिससे कुशवाहा की मौत हो गई। मौत के बाद से ही आरोपी थानेदार व आरक्षक फरार चल रहे हैं। दोनो के ऊपर गैर इरादतन हत्या का आरोप है। 

कुर्क होगा आरक्षक का ढावा 
गोलीकांड में थाना प्रभारी विक्रम पाठक के अलावा पूरे कांड में संलिप्त रहे पुलिस आरक्षक आशीष कुमार सिंह की सम्पत्ति के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस को यह जानकारी मिली है कि आरोपी आरक्षक का अमदरा में एक ढावा है जिसे कुर्क करने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि 9 नवम्बर को दोनों आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश होना था लेकिन घटना के बाद से ही दोनों फरार चल रहे हैं। लिहाजा न्यायालय की अनुमति के बाद आरक्षक का ढावा कुर्क किया जाएगा। वहीं आरक्षक के बैंक खातों पर भी पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। 

एसआई का बैंक खाता सीज 
पुलिस सूत्रों के अनुसार गोलीकांड के मुख्य आरोपी व थाना प्रभारी रहे निलंबित एसआई विक्रम पाठक को पुलिस बड़ी ही सरगर्मी से तलाश कर रही है। हालांकि पुलिस को अब तक फरार एसआई को गिरप्तार करने पर कामयाबी तो नही मिली लेकिन पुलिसिया कार्रवाई जारी है। लगातार आरोपी के ऊपर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। विक्रम पाठक का एक बैंक खाता भी एसपी धर्मवीर सिंह ने सीज करा दिया है। उक्त बैंक एकांउट में 80 हजार रुपए की मोटी रकम जमा है जिसका अब नगदी आहरण आरोपी थाना प्रभारी नहीं कर सकते हैं। 

लगातार दबिश, नहीं हो सकी गिरफ्तारी 
सतना पुलिस कप्तान ने सिंहपुर गोलीकांड के दोनों मुख्य आरोपियों एसआई विक्रम पाठक व आरक्षक आशीष कुमार सिंह के ऊपर 5 हजार से 20 हजार रुपए का इनाम करने का प्रस्ताव भेज दिया है। हालांकि इसके पहले दोनों आरोपियों को धर दबोचने पुलिस टीम लगातार ठिकानों में दबिश देती रही। सतना एसपी की टीम सागर, दमोह के अलावा उत्तर प्रदेश व बिहार के अलग-अलग ठिकानों में दबिश दी लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सके। दोनों आरोपियों के परिजनों से भी सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन आरोपियों के साथ परिजनों का भी कोई सुराग पुलिस को नहीं लगा। 

सिंहपुर गोली कांड के दोनों आरोपी एसआई विक्रम पाठक व आरक्षक आशीष की गिरफ्तारी के लिए संबंधित ठिकानों में दबिश दी जा रही है। 5 हजार से बढाकर 20 हजार रुपए का इनाम करने डीआईजी रीवा को प्रस्ताव भेजा गया है। आरोपियों के बैंक खाते भी सीज किए गए हैं। 
धर्मवीर सिंह, एसपी सतना