संवेदनशील, अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की होगी मैपिंग

सतना | मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021 में पंचायतों की वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की मैपिंग कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री विमलेश सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सभी तहसीलदारों को आगामी पंचायतों के आम निर्वाचन 2021 के दौरान वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की मैपिंग का कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये है।

इन्हें माना जाएगा क्रिटिकल

  • जहां 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ
  • किसी एक अभ्यर्थी को 75 प्रतिशत मतदान किया गया हो
  • पिछले चुनावों में जिन मतदान केन्द्रों में पुर्नमतदान हुआ
  • मतदान केन्द्र के संबंधी कोई घटना प्रकाश में आई हो

1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों पर होगा अतिरिक्त अधिकारी

  • मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के निर्देश
  • प्रति मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की संख्या 1000 से ज्यादा न हों
  • जिन मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या 1000 से अधिक है वहां मतदान के समय में एक घण्टे की अवधि बढ़ाई गई है
  • मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन पश्चात मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या यथावत रखने का निर्णय 
  • जिन मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है, उन मतदान केन्द्रों को यथावत रखा जाएगा