सतना को मिली 11 हजार वैक्सीन डोज

सतना | जिस तेजी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की आमद है उसी प्रकार वायरस से बचाने प्रशासन वैक्सीनेशन पर जोर दे रहा है। हालांकि बीते दो दिनों से सतना में शहर को छोड़कर टीकाकरण बंद रहा और इसकी वजह ये रही है कि सतना में वैक्सीन का स्टॉक समाप्त था । अब शनिवार को 11 हजार वैक्सीन का डोज जिले भर को मिली है जो तमाम टीकाकरण सेंटरों को भेज दी गई हैं। जाहिर है कि रविवार से टीकाकरण का कार्य सीएचसी एरिया में भी शुरु हो जाएगा।  वहीं दावा है कि 11 हजार का डोज ज्यादा बड़ा स्टॉक नहीं है और दो दिनों में 11 हजार वैक्सीन समाप्त हो जाएगी। जबकि बड़े अफसरों का मानना है कि स्टॉक के खलास होने के पहले दूसरी खेप भी आ जाएगी।

साइटों में भेजी गई डोज
अब तक वैक्सीन का स्टॉक पर्याप्त न होने के कारण जिला मुख्यालय के अलावा दूसरी साइटों में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य नहीं हो रहा था। अब 11 हजार डोज सतना को मिली है लिहाजा एक बार फिर शहर के अलावा जिले की दूसरी साइटों में टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।

नागौद में वापस लौटे लोग
जानकारी के अभाव में लोग वैक्सीन लगवाने साइटों में पहुच रहे हैं जबकि वैक्सीन खतम होने के कारण टीकाकरण का कार्य नहीं हो रहा था। सेंटरों में पहला-दूसरा डोज लगवाने जाने वाले लोग बिना वैक्सीन के लौटे। नागौद में भी शनिवार को टीकाकरण कराने पहुंचे लोग वापस लौट गए। अब 1000 डोज नागौद को मिले हैं लिहाजा अब टीकाकरण किया जाएगा।

सतना शहर -मैहर में 551 को पहला डोज
कोरोना वैक्सीनेशन में शनिवार को केवल सतना शहरी क्षेत्र और मैहर में ही किया गया है। दोनो जगहों को मिलाकर कुल 551 लोगों को टीका लगा जो पहला डोज है। इसके अलावा कहीं भी कोविड-19 की वैक्सीन नहीं लगाई गई। सतना शहरी में 516 और मैहर में महज 35 को पहला डोज लगाया गया है। अब तक 1 लाख 85 हजार 289 को टीका लग चुका है।