आज से 21 कोच के साथ दौड़ेगी रीवा-केवड़िया स्पेशल

रीवा | व्हाइट टाइगर सफारी तथा स्टेच्यू आॅफ यूनिटी पर्यटक क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर केवड़िया गुजरात से रीवा के बीच विशेष साप्ताहिक ट्रेन का संचालन नए वर्ष में प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल हरी झण्डी दिखाकर किया गया था। अब यह ट्रेन 20 के बजाय 21 कोच के साथ दौड़ेगी। इस संबंध में पश्चिम-मध्य रेलवे के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 09105 केवड़िया से रीवा के लिए प्रत्येक शुक्रवार को रीवा के लिए रवाना की जाएगी। जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 09106  प्रत्येक शनिवार को रीवा से केवड़िया के लिए चलेगी। 

मिला था पर्याप्त राजस्व
गुजरात के केवड़िया से शुरू की गई स्पेशल ट्रेन के पहले फेरे में ही यात्रियों ने इसे हाथोंहाथ लिया था। जिसके चलते एसी कोच में रीवा के लिए तय कोटा के बीच 40 फीसदी से ज्यादा रिजर्वेशन हुए थे। जबकि सामान्य श्रेणी के लिए निर्धारित कोटा में 75 प्रतिशत यात्रियों ने कम समय एवं सीमित प्रचार के बावजूद रिजर्वेशन कराया था। समझा जा रहा है कि यात्रियों की आवश्यकता एवं रुझान को देखते हुए रेलवे ने इसमें एक कोच का इजाफा करने का भी निर्णय सप्ताह भर के भीतर ले लिया। उम्मीद जताई जा रही है कि यात्रियों की बढ़ती संख्या के चलते पूर्व में गुजरात की ओर चलने वाली अन्य साप्ताहिक गाड़ियों को भी जल्द ही नियमित रूप से संचालित कर दिया जाएगा। समझा जा रहा है कि उक्त ट्रेन से अन्य प्रांतों के सैलानी व्हाइट टाइगर सफारी का दीदार करने पहुंचेंगे।

यह होगा ठहराव
मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 09105 केवड़िया-रीवा स्पेशल शुक्रवार को केवड़िया से 18.55 बजे चलकर बड़ोदरा, भरुच, सूरत, अमलनेर, जलगांव होते हुए 4.25 बजे भुसावल पहुंचेगी। जहां से खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, गाड़रवाड़ा, नरसिंहपुर होते हुए 13.25 बजे जबलपुर आएगी। जहां से कटनी, मैहर, सतना होते हुए 17.15 बजे रीवा पहुंचेगी। जबकि गाड़ी संख्या 09106 रीवा-केवड़िया स्पेशल शनिवार को 20.55 बजे रीवा से रवाना होकर अगले दिन 17.40 बजे उक्त स्टेशनों से गुजरती हुई केवड़िया पहुंचेगी।

बढ़ाया गया एक एसी कोच
गाड़ी संख्या 09105-09106 केवड़िया-रीवा-केवड़िया साप्ताहिक ट्रेन का उद्घाटन समारोह 17 जनवरी को आयोजित किया गया था। जिसमें पहली बार उक्त ट्रेन 20 कोच के साथ रवाना हुई थी। जिसमें एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के अलावा, 8 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी, 1 रसोइया यान एवं 2 जनरेटर कार शामिल थे। जबकि नई व्यवस्था के तहत शनिवार 23 जनवरी से नियमित दौड़ने वाली उक्त ट्रेन में एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं 1 एसएलआरडी कोच शामिल किया गया है। जबकि 1 जनरेटर कार को भी हटा दिया गया है। इस तरह यह गाड़ी अब प्रत्येक शनिवार  को 21 कोच के साथ दौड़ेगी।