गणतंत्र दिवस: ध्वजारोहण के साथ हुए कई कार्यक्रम
सतना। 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर से गांव तक सरकारी और निजी संस्थाओं में सुबह ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके पहले विद्यालयों में बच्चों की प्रभातफेरी निकली। इसके अलावा जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये गए।
केन्द्रीय जेल सजी झांकी
केन्द्रीय जेल सतना में आजीवन कारावास के 13 बंदी जेल मुख्यालय के आदेश एवं राज्य शासन से घोषित लाभ प्राप्त कर सजा भुगत कर रिहा होंगे। रिहा होने वाले बंदियों में छतरपुर जिले के 6 बंदी, पन्ना जिले के 2 बंदी, सतना जिले के 3 बंदी, ललितपुर जिले का 1 बंदी, कटनी जिले का 1 बंदी सजा भुगत कर रिहा होंगे। स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में केन्द्रीय जेल सतना की झांकी (शीर्षक गांधी जी की 150वीं जयंती एवं जेल की गौशाला) विषय पर प्रदर्शित की गई।
यह झांकी जेल में निरूद्ध बंदियों के द्वारा कठिन मेहनत कर के निर्मित की गई है। इस झांकी के साथ-साथ बंदियों के समूह द्वारा राई नृत्य भी प्रस्तुत किया जाएगा। नरेन्द्र प्रताप सिंह जेल अधीक्षक, रामकृष्ण चौरे जेल उप अधीक्षक, अनिरूद्ध कुमार तिवारी कल्याण अधिकारी, राजकिशोर गुर्जर, अभिमन्यु पाण्डेय सहायक जेल अधीक्षक एवं समस्त जेल स्टॉफ ने रिहा होने वाले बंदियों को शुभकामनाएं दी।
विशेष भोज
जिले की समस्त शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं मदरसों में मध्यान्ह भोजन के तहत विशेष भोज का आयोजन होगा। इसके तहत विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष भोज में सब्जी-पूड़ी-खीर अथवा सब्जी-पूड़ी-हलुआ के साथ लड्डू का वितरण सुनिश्चित करने के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
बंद रही मदिरा दुकानें
26 जनवरी गणतंत्र दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। शुष्क दिवस पर जिले की सभी देशी-विदेशी मदिरा दुकानें, मद्य भांडागार, वियरवार (एफएल-3) एवं (एफएल-3।) को पूर्णत: बंद रहेंगी तथा मदिरा का क्रय-विक्रय, परिवहन पूर्णत: निषेध रहा।