राज्य स्तरीय आयोजन में भाग लेंगे सतना के 5 बाल वैज्ञानिक

सतना | जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के वर्चुअल आयोजन में जिले के पांच बाल वैज्ञानिक चयनित हुए हैं। जिला शिक्षाधिकारी केएस कुशवाह, सहायक संचालक एनके सिंह  व एडीपीसी गिरीश अग्निहोत्री के निर्देशन में जिला समन्वयक डॉ. एमपी त्रिपाठी की निगरानी मे आयोजित इस प्रतियोगिता में जिन पांच श्रेष्ठ परियोजनाओं को प्रस्तुत वीडियोज स्क्रिप्ट के मूल्यांकन के आधार पर राज्य स्तरीय आयोजन हेतु चयनित किया गया उनके ग्रुप लीडर जूनियर ग्रुप में आदर्श बुनकर व सहयोगी ज्योति पाल शा. मा.वि. फुटौंधा, सीनियर ग्रुप में ग्रुप लीडर व सहयोगी क्रमश: अभिषेक शक्ला व राज पाण्डेय शा. उ.मा.वि. किटहा, प्रीति पटेल व रिया पटेल शा. उ.मा.वि. अमरपाटन, नैनाक्ष त्रिपाठी व मिली सिंह कन्या धवारी सतना एव देवेश पाठक व्यंकट क्र. 1 सतना का चयन किया गया है।

कार्यक्रम के जिला स्तरीय मूल्यांकन दल में जिला समन्वय आईटी सेल जेएन पाण्डेय, सह जिला समन्वयक लक्ष्मीकांत पटेल एवं व्याख्याता डॉ. रश्मि शुक्ला, प्रमोद कुमार तिवारी व पुष्पा श्रीवास्तव प्रमुख रहे। चयनित पांच प्रोजेक्ट्स के मार्गदर्शक शिक्षक- शिक्षिकाओं में डाॉ. ममता सिंह, इन्द्रपाल सिंह व अरविन्द शर्मा, इन्द्र सेन, विपिन त्रिपाठी व डॉ. अर्चना शुक्ला प्रमुख हैं। 

सतना जिले के जिला विज्ञान अधिकारी व जिला समन्वयक डा. एमपी त्रिपाठी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस द्वारा यह बताया गया कि इस बार राज्य स्तरीय आयोजन में प्रस्तुतिकरण वीडियो के माध्यम से होगा तथा मूल्यांकन बाल वैज्ञानिकों की लिखित रिपोर्ट तथी वीडियो प्रस्तुतिकरण के आधार पर किया जाएगा।