11 घंटे की गई मरम्मत, 50 हजार का नुकसान
सतना। जलावर्धन योजना की टूटी पाइप लाइन के सुधार का कार्य बुधवार को लगभग 11 घंटे तक चला। टूटी पाइप लाइन के सुधार का कार्य बुधवार की सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक चला, लगभग 1 फिट नई पाइप एमजे कॉलर (ज्वाइंटर) के माध्यम से लगाई गई। लगभग 50 हजार से ज्यादा का नुकसान सामने आया है।
नुकसान की भरपाई नाली निर्माण के कार्य में लगे ठेकेदार से की जाएगी। संबंधित ठेकेदार को जल्द ही इस संबंध में नोटिस जारी की जा सकती है। इससे पहले शहर के 7 वार्डों में मात्र आधे घण्टे की पेयजल सप्लाई हुई। इसके बाद नल की टोटियों से हवा निकलने लगी, जबकि वार्ड क्रमांक-26 में शाम को लगातार दूसरे दिन पानी नहीं आया।
वार्ड क्रमांक-30 और 31 में आंशिक रूप से शाम को पेयजल सप्लाई बाधित रही। यहां उल्लेखनीय है कि मंगलवार को राजेन्द्र नगर गली नंबर-9 के सामने मेन पेयजल सप्लाई लाइन टूट जाने की वजह से कलेक्ट्रेट व जवाहर नगर स्थित पानी की टंकी नहीं भर पाई, जिस वजह से वार्ड क्रमांक-27, 28, 29, 31, 32, 33 और 34 में मात्र आधे घण्टे की पेयजल सप्लाई हुई, जबकि पेयजल सप्लाई का समय सुबह 7 बजे साढ़े 8 बजे तक डेढ़ घण्टे का है।
इसी तरह वार्ड क्रमांक-26 में शाम को पेयजल सप्लाई की जाती है, चूंकि दिन भर पाइप लाइन के सुधार का कार्य चला, इस वजह से पानी की टंकी नहीं भर पाने के कारण दूसरे दिन भी वार्ड में पेयजल सप्लाई नहीं हो पाई। बताया जाता है कि बुधवार को लगभग 8 वार्डों की 32 से 35 हजार की आबादी पानी के लिए परेशान रही। बताया जाता है कि पाइप लाइन में सुधार के बाद देर रात जवाहर नगर व कलेक्ट्रेट स्थित पानी की टंकियों को भरने का काम शुरू किया गया था। यदि ये दोनों टंकियां भर जाती हैं, तो हो सकता है कि गुरुवार को सुबह लोगों को पर्याप्त पानी मिले।
दुकानदारों की कौन करेगा भरपाई?
जलावर्धन योजना की मेन पाइप लाइन टूटने की भरपाई तो नाली बनाने वाले ठेकेदार से कर ली जाएगी, लेकिन उन दुकानदारों के नुकसान का क्या? जिनकी दुकानों में पाइप लाइन फूटने की वजह से पानी भर गया और दुकानों में रखा सामान खराब हो गया। क्या इस नुकसान की भरपाई भी नाली ठेकेदार से की जाएगी? क्योंकि यदि ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक काम न कराया जाता, तो न तो लाखों लीटर पानी सड़क में बहता और न ही दुकानदारों का पानी भरने की वजह से नुकसान होता।
बुधवार को टूटी पाइप लाइन के सुधार का कार्य दिन भर चला। देर शाम पाइप लाइन का सुधार हो गया। गुरुवार की सुबह से पेयजल सप्लाई निर्बाध गति से पुन: शुरू हो जाएगी। पाइप लाइन टूटने से जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई नाली-निर्माण के ठेकेदार से की जाएगी।
आरपी सिंह, एई- नगर निगम