कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए रावत को कार्यमंत्रणा समिति से हटाया

 कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए रावत को कार्यमंत्रणा समिति से हटाया

भोपाल। विधानसभा के मानसून सत्र से पहले कार्य मंत्रणा बैठक से पूर्व मंत्री और विधायक रामनिवास रावत हटा दिए गए है। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के निर्देश के बाद सचिवालय ने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक से रावत को हटा दिया है। समिति में रावत की जगह दतिया से विधायक राजेंद्र भारती को नया सदस्य बनाया गया है।
रामनिवास रावत की जगह पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया विधानसभा में बैठेंगे। विधानसभा में बीना से विधायक निर्मला सप्रे की भी सीट बदलेगी। वहीं इस्तीफा देने वाले पूर्व विधायक कमलेश शाह की सीट खाली रहेगी। बता दें कि ऐन लोकसभा चुनाव के पहले रावत और निर्मला सप्रे ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी। दोनों ने भाजपा की सदस्यता ले ली है किंतु इस्तीफा नहीं दिया है। कांग्रेस ने इस मामले को विधानसभा में न सिर्फ उठाने बल्कि दोनों के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की बात भी कही है।
दलबदलुओं के खिलाफ पार्टी करेगी कार्रवाई
पूर्व मंत्री और विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि विधानसभा सत्र में कांग्रेस की रणनीति, सदन में प्रमुखता से उठाये जाने वाले मुद्दे, लोकसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा और विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने दलबदलू नेताओं को भी नसीहत देते हुए कहा कि उनके खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी।