फुट ओवरब्रिज में फर्राटे मार रहे थे बाइकर्स, आरपीएफ ने दर्ज किया मामला
सतना | रेलवे के नए फुट ओवरब्रिज में बाइक सवार मजे से बाइक दौड़ाकर फर्राटे मारते रहते हैं, न तो उन्हें पुल पर चलने वाले यात्रियों की जान की फिक्र रहती है और न ही खुद की। इस ओर रेलवे प्रशासन का भी ध्यान नहीं है। गुरुवार को सतना स्टेशन के नए फुट ओवरब्रिज में एक बाइक सवार मजे से फर्राटे मारना मंहगा पड़ गया। आरपीएफ को इसकी सूचना मिलते ही धर-दबोचा।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार रामचन्द्र दिनकर पिता गंगा प्रसाद दिनकर उम्र 27 वर्ष निवासी कश्यप पैलेस हाल के पास एवं राजू सोनी पिता सुरेश सोनी उम्र 27 वर्ष निवासी गली नंबर-5 पुष्पराज कॉलोनी सतना अपनी बाइक एमपी 19 एमटी 4920 रेलवे फुट ओवरब्रिज पर गाड़ी दौड़ा रहे थे, जिस पर आरपीएफ ने रेल अधिनियम की धारा 145 के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की।
नहीं लगे हैं वैरीकेट्स
एफओबी में टू व्हीलर बाइक दौड़ाने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। जानकारों की मानें, तो आरपीएफ के सामने व इलाहाबाद छोर की तरफ बने फुट ओवरब्रिज के पास ऐसी व्यवस्था नहीं हैं कि बाइक सवार एफओबी में न चढ़ सकें।