इंदौर को अब पॉल्यूशन फ्री सिटी बनाने की तैयारी, प्रदूषण कम करने लगाए जाएंगे आधुनिक उपकरण
इंदौर | अब आप भी देख सकेंगे कि इंदौर में कहां कितना पॉल्यूशन है। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को अब पॉल्यूशन फ्री सिटी बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए शहर में पॉल्यूशन कंट्रोल के लिए 20 जगह आधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे। स्मार्ट सिटी मिशन से जुड़े अधिकारियों ने इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है।
फिलहाल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और नगर निगम के अधिकारी सरकारी बिल्डिंग्स में नए उपकरण लगाकर टेस्टिंग का काम कर रहे हैं। टेस्टिंग के दौरान सात दिन तक एक उपकरण लगाकर देखा जाएगा कि कहां कितना पॉल्यूशन हो रहा है। इसके आंकड़े एकत्रित किए जाएंगे। उसके बाद शहर के हृदयस्थल राजबाड़ा समेत 20 स्थानों पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नए आधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे। ताकि, पता चल सके कि कहां कितना प्रदूषण है।
इन जगहों पर लगाए जाएंगे उपकरण
इसकी मॉनिटरिंग भी स्मार्ट सिटी आॅफिस में बने कंट्रोल रुम से होगी। मध्यप्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के डायरेक्टर डॉ. दिलीप बाघेला के मुताबिक इन उपकरणों को राजबाड़ा, पलासिया, 56 दुकान, फूटी कोठी चौराहा, गंगवाल बस स्टैंड, पीपल्याहाना, अमर टेकरी और पोलो ग्राउंड समेत 20 जगहों पर लगाया जाएगा। इससे शहर के एयर पॉल्यूशन की मॉनिटरिंग होगी और इसके डाटा आॅनलाइन उपलब्ध रहेगा। इस डाटा को बेवसाइट पर देखा जा सकेगा। इससे शहर के अलग-अलग एरिया का पॉल्यूशन लेवल पता चलता रहेगा।