बाहर से आने वाले यात्रियों की हर हाल में करें थर्मल स्क्रीनिंग: प्रमुख सचिव

रीवा सोमवार को प्रदेश की ट्रायबल प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल रीवा पहुंची। कलेक्ट्रेट सभागार में स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की गई। प्रमुख सचिव ने कलेक्टर को निर्देशित किया कि आगामी 15 दिनों के भीतर कोरोना के उपचार की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करें। इसके अलावा बाहर से आने वाले यात्रियों की आवश्यक रूप से थर्मल स्क्रीनिंग करें। इसके लिए रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड में कर्मचारियों को तैनात किया जाए।

प्रमुख सचिव श्रीमती जैन को रीवा और सतना जिले का कोविड 19 का नोडल अधिकारी बनाया गया है। यही वजह है कि बढ़ते हुए मामलों को लेकर सोमवार को रीवा पहुंची थी। श्रीमती जैन ने कोरोना संक्रमण से बचाव तथा उपचार व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। सर्वाधिक रोगी रीवा नगर निगम क्षेत्र में मिल रहे हैं।

संक्रमण के कारणों का पता लगाकर उसके अनुसार व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में गत एक वर्ष में कोरोना संक्रमण के प्रकरणों का विश्लेषण करके आगे की रणनीति निर्धारित करें। कोरोना संक्रमण की वर्तमान वृद्धि दर के अनुसार आगामी 15 दिनों में आवश्यक उपचार के लिये दवाओं, बेड तथा अन्य उपचार आवश्यकताओं का आंकलन करें। इसके अनुरूप समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। जिले में कोरोना का संक्रमण रोकने के प्रभावी उपाय के साथ-साथ संक्रमित रोगियों के उपचार की भी पूरी व्यवस्था करें। 

1 लाख 69 हजार को लग चुकी वैक्सीन
बैठक के दौरान सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि जिले में अब तक एक लाख 69 हजार से अधिक व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये जा चुके हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, एडीएम इला तिवारी, डीन डॉ. मनोज इंदुलकर, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. पाठक, उप संचालक डॉ. एनपी पाठक तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

ये है जिले में उपचार की व्यवस्था
जिले में रोगियों के उपचार के लिये आॅक्सीजनयुक्त 87 आइसोलेटड बेड तथा 37 बिना आक्सीजन वाले आइसोलेटेड बेड उपलब्ध हैं। इनके अलावा 82 आईसीयू बेड तथा 40 वेंटिलेटर्स भी उपलब्ध हैं। जिले में वर्तमान में संक्रमित अधिकांश व्यक्ति होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे हैं। 

अब तक 1 लाख 98 हजार हो चुके कोरोना टेस्ट
बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि जिले में अब तक एक लाख 98 हजार 62 कोरोना टेस्ट किये जा चुके है।  इनमें से 4 हजार 565 व्यक्ति संक्रमित पाये गये। अब तक उपचार के बाद 4 हजार 322 व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जिले का वर्तमान में पॉजिविटी रेट 2.3 प्रतिशत है। इसकी एवज में टीकाकरण का काम भी तेजी से किया जा रहा है।

बाजार और टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण
ट्रायवल प्रमुख सचिव बैठक लेने के बाद स्थानीय अधिकारियों के साथ संजय गांधी अस्पताल में बने टीकाकरणक केंद्र का निरीक्षण किया। इसके अलावा अस्पताल में उपलब्ध उपचार व्यवस्था का जायजा लिया। इतना ही नहीं बाजार में कोरोना गाइड लाइन का किस तरह से पालन किया जा रहा है, उसका जायजा लिया।