युकां जिला अध्यक्ष के लिए ऑनलाइन मतदान आज
रीवा | कांग्रेस पार्टी में सात साल के अंतराल के बाद युकां जिला अध्यक्ष सहित पांच पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया आॅनलाइन 11 दिसम्बर को सम्पन्न कराई जाएगी। जिसमें जिले से लगभग 6 हजार सक्रिय कार्यकर्ता हिस्सेदारी करेंगे। मतदान की प्रक्रिया के लिए संबंधित को एप के माध्यम से मतदान करना होगा। एक मतदाता पांच वोट डाल सकेंगे। इस निर्वाचन को लेकर कई दिनों से सुगबुगाहट चली आ रही थी। वहीं दावेदारों को लेकर भी कांग्रेस के क्षत्रप अपने स्तर पर जुटे हुए हैं। पार्टी की गाइड लाइन के मुताबिक हर दो साल में निर्वाचन किए जाने का प्रावधान है। जबकि बीते सात साल से निर्वाचन की प्रक्रिया नहीं हो पा रही थी। यही वजह है कि जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस सहित अन्य पद को लेकर स्पर्धा लगातार बनी हुई थी।
शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आॅनलाइन मतदान कराया जाएगा। जिसमें प्रत्येक मतदाता को 5 वोट डालने का हक मिला है। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, जिला महासचिव के अलावा विधानसभा अध्यक्ष के लिए मतदान कराया जाना है। सारी प्रक्रिया संबंधित मतदाता अपने मोबाइल के माध्यम से करेगा। जिसके लिए सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को पार्टी की ओर से इस संबंध में जानकारी दी जा चुकी है।
इस तरह होगी निर्वाचन प्रक्रिया
सात साल के लंबे अंतराल के बाद हो रहे आॅनलाइन मतदान को लेकर जहां कार्यकर्ताओं एवं उम्मीदवारों में सक्रियता देखी जा रही है, वहीं दूसरी तरफ पार्टी के दिग्गज नेता भी अपने पसंद के उम्मीदवार की विजय सुनिश्चित कराने में जुटे हुए हैं। जानकारी के अनुसार मतदाता को अपने मोबाइल के माध्यम से इंडियन युवा कांग्रेस इलेक्शन एप को डाउनलोड करना होगा। जिसके बाद उसे 5 वोट डालने का अधिकार मिलेगा। यहां गौर करने वाली बात यह है कि विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर हर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित मतदाता को अपने क्षेत्र के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करना होगा।
हासिल जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 5 पद के लिए कराए जा रहे मतदान की प्रक्रिया सुबह ठीक 10 बजे प्रारंभ कर दी जाएगी। जिसके बाद प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। यह प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चलेगी। समझा जा रहा है कि कोविड-19 की वजह से निर्वाचन की प्रक्रिया को आॅनलाइन रखा गया है। मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मतों की गणना का कार्य 15 दिसम्बर को संपन्न कराया जाएगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि प्रदेश भर में एक साथ कराए जा रहे इस निर्वाचन के नतीजे उसी दिन घोषित भी कर दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस के लिए आलोक मिश्रा, अनूप चंदेल, अमन तिवारी का नाम शामिल है।