खजुराहो में स्थानीय लोगों को मिलेेंगे रोजगार के अवसर: CM

भोपाल |  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विश्व धरोहर स्थल एवं ऐतिहासिक पर्यटन नगरी खजुराहो में 26 मार्च को पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना तथा मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से मध्यप्रदेश पर्यटन द्वारा नवनिर्मित छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण एवं एमआईसीई रोड-शो 'मीट इन इंडिया' का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल, प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय पर्यटन सचिव अरविन्द सिंह, मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति शिवशेखर शुक्ला और स्थानीय जन-प्रतिनिधि की उपस्थिति में होगा।

राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक ने बताया है कि छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का है। इसमें सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। लोकार्पण कार्यक्रम में इंडिया कन्वेंशन प्रमोशन ब्यूरो तथा देश के अन्य शहरों से ट्रेवल एजेंट्स, टूर आॅपरेटर्स, सहित इंवेट मैनेजमेंट एजेंसीज, कापोर्रेट क्लाइंट्स, स्टेकहोल्डर्स और अन्य अतिथि सीमित संख्या में शामिल होंगे। 

इस तीन दिवसीय आयोजन का प्रथम सत्र 25 मार्च को रिस्पांसिबल टूरिज्म सोसायटी आॅफ इंडिया के सहयोग से 'रिस्पांसिबल टूरिज्म' पर आधारित होगा। इस सत्र में खजुराहो कैसे आइकॉनिक डेस्टिनेशन के रूप में रिस्पांसिबल टूरिज्म का उदाहरण बन सकता है, पर पर्यटन विशेषज्ञ अपना वक्तव्य देंगे। दूसरे दिन 26 मार्च को इंडिया कन्वेंशन प्रमोशन ब्?यूरो के वाइस चेयरमेन श्री अमरेश तिवारी 'रोड मैप फॉर माइस (टकउए) इंडस्ट्री' पर अपना वक्तव्य देंगे। 

27 मार्च को हेरिटेज वॉक 
यह सेंटर भविष्य में मध्यप्रदेश में होने वाली इन्वेस्टर्स मीट एवं शासकीय, निजी तथा कॉपोर्रेट कॉन्फ्रेन्सेस के लिए उपयोगी होगा। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कॉर्पोरेट मीट, कॉन्फ्रेन्सेस यहां हो सकेगी, जिससे न केवल खजुराहो बल्कि पन्ना, ओरछा, बांधवगढ़ आदि पर्यटन स्थलों पर व्यावसायिक वृद्धि के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। विश्वनाथन ने बताया कि इस तीन दिवसीय आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इनमें प्रख्यात मैहर बैण्ड तथा प्रदेश के लोक नृत्य दलों की प्रस्तुतियां प्रमुख होंगी। तीसरे दिन 27 मार्च को हेरिटेज वॉक और वृक्षारोपण होगा। इसके बाद अतिथियों एवं वक्ताओं के पन्ना, चंदेरी तथा ओरछा भ्रमण के साथ आयोजन का समापन होगा।

छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर
छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में एक 1200 व्यक्तियों की क्षमता का बड़ा हॉल निर्मित किया गया है। इसे आवश्यकतानुसार स्लाइडिंग फोल्डिंग पार्टिशन के माध्यम से 5 छोटे हॉल में परिवर्तित किया जा सकेगा। साथ ही सेंटर के ग्राउंड फ्लोर पर 3 मीटिंग रूम, पेंट्री, किचन, स्टोर, प्री-फंक्शन लॉबी, आॅर्गनाइजर रूम, पार्किंग एरिया तथा फर्स्ट फ़्लोर पर एडमिन आॅफिस, जेन्टस् व लेडीज आर्टिस्ट रूम, स्टॉफ लॉकर रूम, आडियो विजुअल रूम, मेडिकल फेसिलिटी रूम, एसटीपी, इंटरप्रेटेशन सेंटर सहित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुसार एचवीएसी, आॅडियो, वीडियो सिस्टम, बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम, फायर फाइटिंग इक्विपमेंट, प्रोजेक्टर, वीडियो वॉल, सीसीटीवी सर्विलांस, स्थापित करते हुए अन्य जन-सुविधाएं विकसित की गई हैं। सेंटर परिसर का क्षेत्रफल 8.38 एकड़ है। इसमें 3.55 एकड़ में पार्किंग एरिया है। निर्माण लागत लगभग 50 करोड़ है।