कमलनाथ ने शिवराज को लिखा पत्र: निर्धन परिवारों को दिया जाए कन्या विवाह योजना का लाभ

भोपाल | पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ओबीसी आरक्षण के बाद अब किसी दूसरे मामले में सीएम शिवराज को पत्र लिखा है। इस बार कमलनाथ ने कन्या विवाह योजना को लेकर सीएम शिवराज को पत्र लिखा है।  कोरोना के चलते कन्या विवाह योजना बंद कर दी गई थी। जिसे अब चालू किया जाए। कमलनाथ ने पत्र में लिखा है कि मध्यप्रदेश में निर्धन परिवारों की कन्याओं के विवाह हेतु मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना संचालित है। कांग्रेस सरकार द्वारा योजना में देय राशि को 28000  रुपए से बढ़ाकर 51000 रुपए किया था। सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में विवाह सम्पन्न कराने के साथ देय राशि प्रदाय कर लाभ दिया जाता था, परन्तु कोरोना  के कारण सामूहिक विवाह आयोजित नहीं होने से निर्धन परिवारों को योजना का लाभ नही मिल रहा है। 

आमजन की स्थिति खराब
कोरोना के कारण विगत एक वर्ष में रोजगार के अवसर जाने, श्रमिकों को कार्य न मिलने, कृषकों एवं छोटे-फुटकर व्यापारियों को आर्थिक हानि होने से प्रदेश के आमजन की वित्तीय स्थिति अत्यंत खराब है परन्तु निर्धन परिवारों द्वारा अत्यंत कठिनाई के साथ विवाह कार्यक्रम किए जा रहे है और शासन द्वारा पात्र कन्याओं को योजना का कोई लाभ भी नहीं दिया जा रहा है। मेरा आपसे अनुरोध है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना के प्रचलित नियमों में संशोधन कर सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन की बाध्यता को समाप्त करते हुए सीमित दायरे में आयोजित एकल विवाह कार्यक्रमों को मान्यता प्रदान कर प्रदेश की कन्याओं को योजना का लाभ प्रदान करने के निर्देश प्रसारित कराने का कष्ट करेंगे।